विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शंकर साहू के नेतृत्व में नगर की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य भूपेश बघेल से मुलाकात कर नगर की समस्या को उनके समक्ष रखा जिसमें परिषद की जिला उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष हरीश बाग बजरंग दल संयोजक शशांक तिवारी मातृ शक्ति की बहने और युवा साथी मौजूद रहे
सीएम भूपेश बघेल के समक्ष इस मांगे रखी गई ।
1 दल्ली राजहरा उप जिला तहसील का दर्जा व जिले के नाम संयुक्त जिला बालोद दल्ली राजरा किया जाए
2 दल्ली राजहरा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना अविलंब की जाए
3 यूपी एस सी एवं पी एस सी परीक्षा की तैयारी हेतु खनिज न्याय मध्य फ्री कोचिंग व लाइब्रेरी की स्थापना की जाए
4 घायलों के इलाज हेतु सर्व सुविधा युक्त ड्रामा सेंटर व ब्लड बैंक की स्थापना की जाए
5 दल्ली राजहरा में बसे समस्त वार्डों एक से 27 तक निवासियों को निशुल्क पट्टा प्रदान किया जाए तथा सभी वार्ड के निवासियों को पीएम आवास प्रदान किया जाए
6 नगर के सभी 64 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन व भवन निर्माण हेतु राशि प्रदान की जाए
7 दल्ली राजहरा नगर में गौठान का निर्माण कराया जाए
8 दल्ली राजहरा से राजनांदगांव तक रेल लाइन का निर्माण कराया जाए
9 स्थानीय रेलवे स्टेशन में प्रतीक्षालय सीसीटीवी कैमरा व यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाए
10 कौशल विकास केंद्र की स्थापना हो
11 बीपीएल व निर्धन परिवारों को शादी मृत्यु व जन्म के समय ₹25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए
12 सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई में राज रा के सभी परिवारों व उसके लगे गांव के परिवार को खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से उपचार का लाभ मिले
13 खनिज न्याय मद की राशि का 50% राशि राज राखी नगर के विकास पर खर्च किया जाए ।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें