दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा में लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार भालू देखे जाने का प्रमाण भेजा जा रहा है किन्तु वन विभाग के उदासीनता के कारण 11 दिन बीत जाने के बाद भी भालू शहर के अन्दर अलग अलग वार्डों में देखा जा रहा है | किन्तु किसी भी प्रकार की कार्यवाही देखने को नहीं मिली | लोगों के मन में दहशत का वातावरण है | आज शाम 7 बजे के आसपास वार्ड क्र 19 कर्मा मंदिर के पास रामगोपाल पटेल घर में भालू घुस गया है महिला व बच्चे एक कमरे में अपने आपको बंद करके रखे हुए है | घर के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई है |
वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुँच चुकी है | भालू 08 जून से शहर में ही भ्रमण कर रहा है | अक्सर भालू को रात में ही देखा जा रहा है | इससे लोगों के मन में डर बैठा हुआ है बीच शहर में भालू का बेखौफ होकर बस्ती क्षेत्र में घूमना और प्रशासन एवं वन विभाग के लोगों का मौन रहना अचंभित कर देने वाला है |