बालोद – जिले में पुनः काफी अंतराल के बाद एक साथ 5 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है | जिले में कोरोना के मरीज पिछली बार 18 जून को मिला था और इस तरह मरीज ना मिलने से प्रशासन आश्वस्त हो गया था की जिले में अब कोरोना का प्रकोप नहीं होगा जिसके कारण लोगो को पूरी तरह से ढील दे दी गई यहाँ तक कि लोग मास्क लगाना भी उचित नहीं समझते जिसका खामियाजा आज 5 मरीजों के मिलने से हुई है | ऐसा ही हाल राजनांदगाव जिले में हुआ था जब एक साथ 57 मरीज मिले थे | आज जो 5 मरीज मिले है बालोद ब्लाक के ग्राम मुल्लेगुड़ा – 01, डोंडी ब्लाक के गांव ओडगांव – 01 और डौंडीलोहारा ब्लाक के कोड़ेकसा – 03 के क्वारंटाइइन सेंटर में थे।
संक्रमितों को बालोद Covid हॉस्पिटल ले जा रहे है |