घर बैठे काम देने का झांसा देकर हो रही ऑनलाइन ठगी

0
338

पेपर के फर्जी विज्ञापन से रहे सतर्क

दोस्तो समाचार पत्र में विज्ञापन देकर शातिर ठग ने नए तरीके से रायपुर निवासी महिला को 1 लाख 95 हजार की ठगी का शिकार बनाया है, ठगों ने प्रोसेसिंग फीस के बहाने फ़ोन पे के जरिये किश्तों में जमा कराया है ।दोस्तो पेपर में फर्जी एड देकर ठगी का यह तरीका पुराना है । ठगों द्वारा पेपर मे एड दिया जाता है ,जिसमे लिखा होता है रिलायंस जियो घर बैठे जाब देगा, जिसकी सैलरी 18,000 मासिक दिया होगी उसमे मोबाईल नंबर भी दिया होता है । इस नंबर पर जब आप फ़ोन लगाते है तो वो आपको आधार कार्ड भेजना है कहकर आधार कार्ड मांगते है फिर कार्ड मिलने पर उनका फ़ोन आता है कहते है कि आपके पेपर आ चुके है आपको फीस पे करना है ,और फिर गूगल पे इत्यादि के माध्यम से आपको पैसे जमा कराया जाता है ,फिर आपको उसी पैसों से लेपटॉप दिने का वायदा किया जाता है।।आपके सारे पैसे बाद में वापस कर दिए जाएंगे कहकर आपको विश्वास में लिया जाता है ,आपको बिल्कुल भी नही लगता आप ठगी के शिकार हो रहे हो।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

पेपर में आ रहे फर्जी विज्ञापन से हमे बचना चाहिए, साथ ही अपने व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार कार्ड ,किसी को शेयर न करे ,किसी भी व्यक्ति के एकॉउंट में पैसे डालने से पहले तस्दीक जरूर करें ।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

सावधान रहें सुरक्षित रहें

बालोद पुलिस