Breaking – Lockdown 4th 18 मई – नए रंग रूप एवं नियम के साथ

0
1076

लॉकडाउन पर PM का बड़ा ऐलान – चौथा चरण पूरी तरह नए रंग-रूप, नए नियमों वाला होगा, नियम 18 मई से पहले बताए जाएंगे

PM Modi ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का किया ऐलान – प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया कुटीर,गृह,लघु उद्योग को आत्मनिर्भर बनाने,देश के श्रमिक किसान के लिए,देश के मध्यम वर्ग के लिए,भारत के उद्योग जगत के लिए|

पीएम नरेंद्र मोदी ने आत्‍मनिर्भर भारत के लिए ये बताए 5 मजबूत स्‍तंभ.. इन 5 स्तंभों पर खड़ी होगी आत्मनिर्भर भारत की भव्य इमारत

  • इकोनॉमी
  • इंफ्रास्ट्रक्चर
  • हमारा सिस्टम
  • डेमोग्राफी (आबादी)
  • मांग (Demand)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह साफ किया कि अब लोगों की जिंदगी पहले के मुकाबले बदल गई है और अब उन्हें लंबे समय तक कोरोना के साथ ही जीना होगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘लॉकडाउन का चौथा चरण पूरी तरह नए रंग रूप और नए नियमों वाला होगा। राज्यों से मिल रहे सुझावों के आधार पर लॉकडाउन 4 की जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी। नियमों का पालन करते हुए हम कोरोना से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे। जो हमारे वश में है जो हमारे नियंत्रण में है वही सुख है। आत्म निर्भरता हमें सुख और संतोष देने के साथ सशक्त करता है। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को 130 करोड़ देशवासियों से शक्ति मिलेगी। यह युग हमारे लिए नूतन प्रण और नूतण पर्व होगा। नई संकल्प शक्ति लेकर हमें आगे बढ़ना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी का मुकाबला करते हुए दुनिया को चार महीने बीत गए है. इस दौरान दौरान तमाम देशों को42 लाख से ज्‍यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि करीब पौने तीन लाख लोगों की मौत हुई है. उन्‍होंने इस महामारी से लड़ने की भारत की इच्‍छाशक्ति का भी खास उल्‍लेख किया. आज राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि हमें कोरोना वायरस के वैश्विक संकट को विस्‍तार से देखने का मौका मिला है, इससे जो स्थितियां बन रही है हम इसे देख रहे हैं और सामना भी कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि दुनियाभर में यह बात आम है कि 21वीं सदी भारत की है. यह सपना ही नहीं. हम सभी की जिम्‍मेदारी है.