आईटीबीपी की गाड़ी ने बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, युवक की मौत

0
725

मोहला – मोहला थाना क्षेत्र के एटककन्हार में आईटीबीपी जवान की स्कार्पियों ने बाइक मारी टक्कर जिससे चालक की मौत हो गई और उसकी दादी घायल हो गई | प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोर्रामटोला से युवक सुनील विश्वकर्मा अपनी दादी कमला बाई के साथ मानपुर अस्पताल में भर्ती अपनी बेटी को देखने जा रहे थे तभी पानाबरस से खड़गाँव की ओर जा रही आईटीबीपी मेडिकल टीम की गाड़ी CG08 AA 4227 बाइक को जबरदस्त टक्कर मार फरार हो गए और बाइक में सवार युवक और उसकी दादी घायल हो गए | घायलों को देख ग्राम एटककन्हार के लोग आये और उन्हें मोहला सामुदायिक केंद्र ले जाया गया जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया  गया किन्तु घायल युवक सुनील विश्वकर्मा की हालत गंभीर होने पर उसकी मौत हो गई जबकि उसकी दादी को रायपुर रेफ़र किया गया |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

मोहला पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया गया है | वहीँ दूसरी ओर ग्रामीणों द्वारा रास्ता जाम कर आईटीबीपी के जवान पर कार्यवाही की मांग की | घटना की जानकारी मिलने प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png