आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर टूल किट बनाकर देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाली,भाजपा नेताओं पर झूठे मुकदमे करने वाली,लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की हत्यारी कांग्रेसी सरकार के खिलाफ आज भाजपा शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने निवास स्थान में दिया धरना |

भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव जी ने कहा कि हमारे नेता संबित पात्रा और डॉ रमन सिंह जी के खिलाफ जो गलत तरीके से एफ आई आर दर्ज की गई है उसकी हम घोर निंदा करते हैं और यह भूपेश बघेल और उनकी पार्टी जो देशद्रोही काम कर रही है जनता आने वाले दिनों में इनको सबक सिखाएगी आज एक और मोदी जी 16 16 घंटे काम कर रहे हैं और ये लोग टूल किट बनाकर देश को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रच रच रहे हैं जो घोर निंदनीय है

भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने कहा कि आज करोना जैसी महामारी में पूरा विश्व जूझ रहा है परंतु मोदी जैसा प्रधानमंत्री हमारे देश में होने के कारण हम लोग सुरक्षित हैं परंतु लगातार यह कांग्रेस पार्टी देश को और मोदी सरकार को बदनाम करने पर लगी हुई है और यह भूपेश बघेल झूठे आरोप लगा रहा है और गलत तरीके से डॉ रमन सिंह जी के ऊपर आरोप लगाया है भाजपा शहर मंडल का एक-एक कार्यकर्ता रमन सिंह जी के साथ है और इस कांग्रेस पार्टी के कृत्य की घोर निंदा करता है |

आज के धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शहर मंडल के प्रदेश मंत्री भाजपा राकेश यादव मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेश निर्मलकर,शाहिद खान,प्रतिभा चौधरी,अमित चोपड़ा,संतोष कौशिक,राजू पटेल,मोहन कलिहारी,लेखन साहिरो,सरोजनी साहू,कमल पंपलिया पंकज आहूजा,गिरजेश गुप्ता,तोमन साहू,अजय बाफना,संतोष चौधरी, हितेशवरी कौशिक,प्राची लालवानी,नीतू सोनवानी,प्रीतम यादव,कमलेश वाधवानी, सुप्रीत शर्मा,मनीष माधवानी,विक्रम लालवानी, डोमेंद्र साहू,शशि साहू,दयाल बघेल,बंशी साहू,गणेश साव,मनोज चंद्राकर,लोकेंद्र कावरे, एवन साहू,अकबर तिगाला,संदीप सिन्हा,जावेद तिगाला,पूजा साहू,सुरेंद्र सारथी,प्रियंका श्रीवास,सोहन आहूजा,रेखा यादव,उमेश साहू,अतुल योगी,रवि माधवानी,संतोष साहू,मंशा साहू,सोनू यादव,चंद्रप्रभा गुप्ता, लक्ष्मी यादव, बीरम बाई, गेंद ऊईके,अश्वनी साहू,आदि कार्यकर्ताओं ने अपने अपने निवास स्थान में धरना दिया |

भूपेश हमें भी करो गिरफ्तार










