डोभाल भारत के पांचवे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। डोभाल ने भारत के अनेक ख़ुफ़िया मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हैं, सूत्रों के हवाले से खबर मिली हैं की अजित डोभाल जल्द ही बस्तर की ओर रुख करेंगे और नक्सलियों को खत्म करने की योजना बनेयेंगे|
पिछले माह बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के नक्सली लीडर हिड़मा के गांव टेकलागुड़ा बस्ती के पास नक्सलियों ने एंबुश में फंसाकर फोर्स पर हमला कर दिया था। इस हमले में कुल 23 जवान अब तक शहीद हुए थे।
शहीद जवानों में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन और बस्तर बटालियन समेत 23 जवान शामिल हैं| जिसके बाद अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे और बंद कमरे में 11 धर्म गुरुओं के साथ स्पीकर हाउस में मीटिंग की, इसमें नक्सल समस्या मुख्य मुद्दा रहा।
शाह ने धर्म गुरुओं से समस्या से निपटने के लिए सुझाव मांगे और कहा कि बस्तर में नक्सली जल्द खत्म होंगे। इस मीटिंग में शाह के अलावा सीएम रमन सिंह भी शामिल थे।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा करने के बाद से ही अजीत डोभाल की छत्तीसगढ़ आने की कायवाद शुरू हो गई हैं|