लौह अयस्क खदान समूह दल्लीराजहरा भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता

0
24

दल्लीराजहरा सी.एस.आर. आयरन ओर कंपलेक्स लौह अयस्क खदान समूह दल्लीराजहरा भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत आज टूर्नामेंट के तीसरे दिन दिनांक 22 फरवरी को राजहरा फुटबॉल स्टेडियम में दो मैच खेले गए जहां पहले मैच में बी. एन.आर. कोलकाता ने रब्बानी फुटबॉल क्लब नागपुर को एक के मुकाबले चार गोल से परास्त किया अपनी टीम के लिए पहला दूसरा एवं तीसरा गोल जर्सी नंबर 13 शिवराज ने खेल के दुसरे हाफ में 57 वे‌, 60,एंव 77 वे मिनट में किया वहीं टीम के लिए चौथा गोल जर्सी नंबर 10 दीपक मंडल ने खेल के 84 वे मिनट में कर अपनी टीम कोलकाता को एक के मुकाबले चार गोल से जीत दिलाई ।

 

रब्बानी क्लब नागपुर की ओर से एकमात्र गोल फुरकान राजा जर्सी नं.08 ने खेल के 40 वे मिनट में किया इस तरह आज का पहला लीग मैच एक मुकाबले चार गोल से कोलकाता ने जीत दर्ज किया हालांकि मध्यांतर तक दोनों ही टीम 0-0की बराबरी पर रहा मध्यांतर के पश्चात सेकंड हाफ में बी. एन. आर.कोलकाता की टीम ने बेहतर तालमेल आक्रमक फुटबॉल खेलते हुए एक के बाद एक दनादन चार गोल कर मैच अपने कब्जे में कर लिया। टूर्नामेंट के तीसरे दिन के दूसरे मैच में यूनाइटेड फुटबॉल क्लब केरला एवं सेंट्रल एक्साइज चेन्नई के बीच लीग मैच खेला गया जहां सेंट्रल एक्साइज चेन्नई की टीम ने तेज तर्रार फुटबॉल खेलते हुए खेल के 15 मिनट में जर्सी नंबर 5 मारिया ने शानदार पहला गोल कर अपनी टीम को शुन्य के मुकाबले एक‌ गोल से बढत दिलाए मध्यांतर तक चैन्नई की टीम शुन्य के मुकाबले एक गोल से आगे रही वहीं दूसरे हाफ में खेल प्रारंभ होते ही केरल के खिलाड़ियों ने छोटे-छोटे पासिंग एवं आपसी समझबुझ से फुटबॉल खेलते हुए चेन्नई के खिलाड़ियों पर काउंटर अटैक किया लेकिन इस गोल पोस्ट के समीप गोल बचाते हुए चैन्न्ई के डिफेंडर खिलाड़ी जर्सी नं.24 अइनू ने सेल्फगोल कर दिया और खेल के आखिरी मिनट में चैन्नई खिलाड़ी अपने खिलाड़ी के द्वारा सेल्फ गोल किए जाने से यह मैच एक-एक की बराबरी पर आ गया। इस तरह आज का दूसरा लीग मैच केरल एवं चेन्नई के बीच एक-एक के बराबर पर छूटा आज के कार्यक्रम के विशेष स्थिति श्रीमती चित्र वर्मा सी.एस.पी. दल्ली राजहरा रही इनके अलावा मायाराम ठाकुर जी.एम.झरन दल्ली मांईस द नितेश कुमार क्षत्रिय ए.जी.एम. राजहरा मांईस एवं अभिनव वर्मा उपस्थित रहे उपस्थित अतिथियों का राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब की ओर से हार्दिक स्वागत सत्कार किया गया तत्पश्चात दुसरे मैच के मध्यांतर में उपस्थित अतिथियों द्वारा दोनों ही टीम को खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया किया गया। इस अवसर पर राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बेहरा ,संगठन सचिव गौतम बेरा ,उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा, अमृत सिंह विष्णु प्रताप सिंह, ए.उदय कुमार, सतीश जान, अवधराम, मोहम्मद इरशादउमेश पटेल , देवराज यादव, अजयन पिल्लई सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

p