फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक में पारिवारिक मिलन समारोह,सक्रिय सदस्य सम्मान,जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने सहित वार्षिक कैलेंडर का विमोचन का निर्णय लिया गया।

0
399

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव की जिला स्तरीय बैठक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- मनीष मिश्रा व जिलाध्यक्ष- शंकर साहू की उपस्थिति में पाटेश्वरधाम जामडीपाठ में किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक में जिला स्तर पर दिनांक- 23 जनवरी 2021 को भव्य पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन- सोमनी (टेडेसरा) में मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।जिसमें जिले के पूरे 09 विकासखंड के हजारों साथी गण अपने परिवार सहित उक्त कार्यक्रम में शामिल होंगे। तथा फेडरेशन के जिला व ब्लॉक स्तर पर फेडरेशन को

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाले लगभग 100 सक्रिय सदस्यों का जिला स्तर पर सम्मान किया जाना तय किया गया व राजनांदगांव जिला तथा 09 विकासखंड के ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ ही महिला पदाधिकारियों को भी इस कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर का विमोचन भी इस कार्यक्रम में किया जाना तय किया गया है।

जिलाध्यक्ष-शंकर साहू,प्रदेश महासचिव-प्रेमलता शर्मा व प्रदेश महामंत्री-राजकुमार यादव ने प्रेस को बताया कि राजनांदगांव जिले के जिला व ब्लॉक स्तरीय विभिन्न लंबित समस्याओं जैसे नॉन डी.एड./बी. एड. के कारण वेतन में कटौती राशि की प्राप्ति, समयमान वेतनमान की लंबित एरियर्स राशि की प्राप्ति,जिला व ब्लॉक स्तरीय परामर्शदात्री की बैठक का आयोजन,सेवा पुस्तिका संधारण,लंबित अनुकंपा नियुक्ति,उच्च परीक्षा/कार्योत्तर अनुमति, इनकम टैक्स फॉर्म-16 प्रदान करने,लंबित वेतन भुगतान,लंबित मेडिकल राशि का भुगतान व प्रत्येक माह वेतन पर्ची प्रदान करने के निराकरण हेतु ब्लॉक व जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन के साथ ही उपरोक्त संबंधित कार्यालय की घेराव करने पर भी सर्व सम्मति से निर्णय प्रस्तावित किया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव की जिला स्तरीय बैठक में प्रमुख रूप से फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्रदेश महासचिव प्रेमलता शर्मा, प्रदेश महामंत्री राजकुमार यादव, जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, जिला सचिव-रामलाल साहू,ब्लॉक अध्यक्ष मानपुर-यशवंत देशमुख,ब्लॉक अध्यक्ष मोहला सुनील शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अंबागढ़ चौकी देव कुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगाँव पारख प्रकाश साहू,ट्राईबल विभाग प्रभारी-जंत्री ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष-कीर्तन मंडावी कुशल हदगिया, जिला मीडिया प्रभारी-धर्मेंद्र सिन्हा,जिला महामंत्री-

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

राजकुमार ठाकुर,जिला महासचिव-मोहन कोमरे,जिला संयुक्त महामंत्री-रामेश्वर साहू,फूल बाई आर्य,जिला संयुक्त सचिव-राजेश निषाद,संतोषी सलामे,जिला उप-कोषाध्यक्ष-द्रोपती चनाप,जिला कार्यकारिणी सदस्य-रेखा सलामे,ब्लॉक उपाध्यक्ष डोंगरगांव-गुलाब देवांगन,ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहला-श्रवण कुमार डहरे,ब्लॉक सचिव मोहला-मक्खन साहू,ब्लॉक महामंत्री मोहला-भरत भोपले,ज़ोन प्रभारी मोहला-लोकेश सिंग सहित जिला पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने दी है।