अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2021, मुख्यमंत्री ने मैराथन दौड़ में शामिल होने की दी सहमति

0
263

विधायक श्री चंदन कश्यप ने की मैराथन की तैयारियों की समीक्षा

जिले में 27 फरवरी 2021 को होगी मैराथन दौड़

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप ने बीते गुरूवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले में आयोजित होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले इस हाफ मैराथन का इंतजार छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों सहित दूसरे राज्यों और विदेशों के धावकों को रहता है। इस आयोजन को भव्य और गरिमामयी बनाने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है। इसके लिए अलग-अलग समितियों को गठन कर उनकी जिम्मेदारी तय की जाये। बाहर से आने वाले धावकों के रूकने, भोजन, स्वास्थ्य आदि की बेहतर व्यवस्था की जाये, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि इस बार आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शामिल होने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है।

 कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र वितरण, कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य सुविधा, पंडाल एवं साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, बैरीकेटिंग, सुरक्षा, यातायात, पार्किग, पेयजल और साफ-सफाई के लिए समुचित इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने बाहर से आने वाले धावकों के रूकने, भोजन व्यवस्था आदि की जानकारी ली। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले धावकों का कोरोना जांच भी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का आयोजन इस महीने की 27 तारीख को सवेरे 5.30 बजे स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में होगा। बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि इस आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे अधिक से अधिक लोग शामिल हो सके। इस आयोजन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उपस्थितजनों से अमूल्य सुझाव मांगे। कलेक्टर श्री साहू ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के लिए निर्धारित मार्ग नारायणपुर से बासिंग तक सड़क में जहां कहीं आवश्यक हो, उसकी मरम्मत कर ली जाये।