शिक्षको के पारस्परिक सहयोग से होगा कमजोर बच्चो का उन्नयन, बीआरसी भवन में हुई पीयलसी सदस्यों की बैठक सम्पन्न

0
761

जिला कलेक्टर के निर्देश पर बस्तर ब्लॉक के समस्त 25 संकुलों में गठित भाषा, गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी के पीएलसी सदस्य जो कि शिक्षकों में सीखने सिखाने को लेकर गठित कमिटी के इन जिम्मेदार सदस्यों के द्वारा विकासखंड के समस्त प्राथमिक शालाओ के शिक्षकों को मोहल्ला क्लास, सीख की कक्षा में गत माह किये गए आँकलन के अनुसार जिन बच्चों का शैक्षिक स्तर अत्यंत कमजोर है उन बच्चों के लिये हम आपसी परस्पर सहयोग से क्या कार्य कर सकते हैं जिससे उन्हें सीखने में मदद मिल सके इन बातों को लेकर खंड स्रोत समन्वयक राजेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा दो पालियों में बैठक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। बीआरसी श्री ठाकुर ने बताया कि पीएलसी के सदस्य अपने अपने संकुलों में जाकर विषयवार कमजोर छात्रों पर फोकस करते हुये उनके स्तरोन्नयन के लिए प्रमुखता से कार्य करेंगे। इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन नोडल शैलेन्द्र तिवारी, छात्रवृत्ति प्रभारी भोलाराम मरकाम उपस्थित थे।