राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्री , संसदीय सचिव एवं विधायकों ने की अगवानी

0
95

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रिय आदिवासी नृत्य महोत्सव के मुख्य अतिथि झारखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत जी ,उधोग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा जी संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम विधायक बीजापुर विक्रम मंडावी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने आत्मीय स्वागत किया |

विदित हो की छत्तिसगढ राज्य सरकार के द्वारा आदिवासी संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए राज्योत्सव के अवसर पर द्वितीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 7 विदेशी 27 राज्य एवं 6 केंद्र शासित प्रदेशों के आदिवासी नृत्य दल भाग ले रहे हैं जिसमें आज उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रायपुर पहुंचे |

इस अवसर पर झारखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का आत्मीय स्वागत करने प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत जी,उधोग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा जी, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ,संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम एवं बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रशासन रवि घोष सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे |