संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शहर के विभिन्न चर्चों में जाकर दी क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं

0
95

विधायक कार्यालय में सपरिवार लिया कैरोल गायन का आनंद

कैथोलिक चर्च लालबाग में मध्य रात्रि को आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में सपरिवार शामिल हो समस्त समाज को प्रभु ईसा मसीह जन्म की बधाई एवं शुभकामनाएं दी |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने क्रिसमस के मौके पर शहर के कैथोलिक चर्च,चंद्रैया मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिसस्कोपल चर्च ( लाल चर्च ) ,लूथरान चर्च, बाईबल मिशन चर्च, एपिस्कोपल चर्च एवं किंगडम ऑफ गार्ड चर्च में पहुंच कर प्रभु ईसा मसीह के जन्म पर्व क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी |

इस अवसर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की प्रभु ईसा मसीह का संपूर्ण जीवन दर्शन विश्व के कल्याण के लिए प्रेरणास्रोत है प्रभु ईसा मसीह ने जो प्रेम करुणा क्षमा और अहिंसा का जो संदेश मानव जाती के कल्याण के लिए दिया है वह आज के समय में सबसे ज्यादा प्रासंगिक है प्रभु ईसा मसीह ने अपने साथ गलत करने वालों को भी जो क्षमा का संदेश दिया है उससे सीख लेकर हमें आज एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है उन्होंने कहा की आज के समय में जब कुछ कट्टरपंथी संगठन समाज में वैमनस्य पैदा कर रहे हैं ऐसे समय में हमें प्रभु ईसा मसीह के दिखाए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है जिससे की हम ऐसी ताकतों को मूंह तोड़ जवाब दे सकते हैं |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू, वरिष्ठ पार्षद उदयनाथ जेम्स,पंचराज सिंह,सूर्या पानी, ललिता राव, सुभम यदु,सुखराम नाग, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, दिनेश सिंह,विजय बढयी ,लता निषाद,गौरनाथ नाग, आईटी सेल के प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, संजय जैन,सहनवाज खान, अनिल जैन, व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ जैन युवा नेता प्रवीण जैन, कुलदीप भदौरिया, विजय सिंह लवी थामस एवं वेंकट राव उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is 83.jpg