सुधापाल में हुआ यूवोदय मड़ई का आयोजन, हाई स्कूल सुधापाल की छात्राओं ने यूवोदय टीम को कबड्डी में किया परास्त

0
171

अवकाश के बाद भी शिक्षा विभाग का आयोजन सराहनीय

बस्तर ब्लॉक मुख्यालय से 35 कि मी सुधापाल ग्राम पंचायत में यूवोदय व ग्रामीण मढ़ई का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम पंचायत पाथरी, सुधापाल के ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के बीच कबड्डी बॉलीवाल , गोलाफेंक बालक,बालिका , खेल का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सुधापाल की सरपँच पालीबाई, सरपँच पाथरी सोमारी बाई के द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया किया। विजयी प्रतिभागियों को सरपँच द्वारा पुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का आकर्षक युवोदय वालंटियर एवं हाई स्कूल सुधा पाल की बालिकाओं के मध्य खेला गया कबड्डी का मैच रहा जिसमें हाई स्कूल सुधा पाल की बालिकाओं ने युद्ध की टीम को 12 अंकों से परास्त किया ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बीईओ मोतीराम कश्यप बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि शत प्रतिशत छात्र छात्राओं की जाति प्रमाण पत्र बन सके इसको लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने विस्तार से उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी। साथ ही सेना भर्ती के लिए जो भी पात्र युवा छूट गए हैं वह भी अपना आवेदन कर सकते हैं इसकी जानकारी भी दी। इस अवसर पर बीईओ मोतीराम कश्यप,बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी,प्राचार्य तुलाराम पाणिग्रही, सीएसी महेश ठाकुर,श्रीधर पांडेय,उमेश पाणिग्रही, कोदन पांडे, भूपेंद्र पाढी, ओकर पाणिग्रही,बुदेश्वर नेताम, अमर सिंह ,अरविंद वर्मा, राजू भगत सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is 83.jpg