नक्सलियों की आईईडी से उड़े ग्रामीण के पैर के चिथड़े

0
37
  • प्रेशर आईईडी की चपेट में आया धर्मारम का ग्रामीण
  • दायां पैर हो गया है बुरी तरह चोटिल, उपचार जारी

बीजापुर जिले के धुर नक्सल प्रभावित पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेशर आईईडी की चपेट में आ जाने से एक ग्रामीण गंभीर रूप घायल हो गया है। उसके एक पैर के चिथड़े उड़ गए हैं और उपचार के लिए उसे तेलंगाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल ग्रामीण का नाम चंद्रीय सपका बताया गया है। घटना छत्तीसगढ़ और तेलांगाना बॉर्डर पर स्थित ग्राम धर्माराम में हुई है। मिली जानकारी अनुसार चंद्रीय सपका के मछली पकड़ने के लिए तालाब जाने के दौरान यह हादसा हुआ है। ग्रामीण चंद्रीय सपका धर्माराम स्कूलपारा का निवासी है। दो दिन पहले वह मछली का शिकार करने जा रहा था। इसी दौरान नक्सलवादियों द्वारा रास्ते में प्लांट की गई प्रेशर आईईडी की चपेट में चंद्रीय सपका आ गया। उसका दांया पैर आईईडी पर पड़ गया। इससे जबरदस्त विस्फोट हुआ और उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। इसके घुटने के निचले हिस्से से पैर तक की मांस पेशियां उड़ गई हैं।सीआरपीएफ 151वीं बटालियन के जवानों ने घायल ग्रामीण को सीमावर्ती तेलंगाना स्थित भद्राचलम के अस्पताल भिजवाया। ग्रामीण का दाहिना पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी प्लांट की थी। माओवादियों की इस तरह की करतूत के शिकार आम ग्रामीण शिकार हो रहे हैं। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि है।