- बस्तर जिले के सभी थानों में पुलिस की धर पकड़ कार्रवाई
जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। वहीं बेसिक पुलिसिंग के तहत लगातार अपराध नियंत्रण की कार्यवाही कर शाति व्यवस्था स्थापित की जा रही है। इसी कड़ी में निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण होली संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसके तहत अब तक 56 वारंटी पकड़े जा चुके हैं।
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, एसडीओपी केशलूर एश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमें बनाकर वारंटियों को पकड़ा जा रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र में 12, बोधघाट में 14, भानपुरी में 2, परपा थाना क्षेत्र में 5, नगरनार में 8, बस्तर में 1 एवं थाना लोहंडीगुड़ा में 3, बकावंड में 5, दरभा में 5 एवं कोडेनार थाना क्षेत्र में एक समेत कुल 56 वारंटियों को पकड़ कर संबंधित न्यायालयों में प्रस्तुत किया गया है। फरार आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक एमन साहू, दिलबाग सिंग, धनंजय सिन्हा, किशोर केंवट, शिशुपाल सिन्हा, जयप्रकाश गुप्ता, लीलाधर राठौर, तामेश्वर चौहान, संतोष सिंह, चंद्रशेखर श्रीवास, अमित शुक्ला, उप निरीक्षक पीयूष बघेल, होरीलाल नाविक, सहायक उप निरीक्षक सतीश यादव, दिलीप ठाकुर, लक्ष्मीनारायण ध्रुव, विवेक प्रकाश कोसले, सतीश यदुराज, प्रधान आरक्षक उमेश चंदेल, लवन पानीग्राही, पवन श्रीवास्तव, सुनील मनहर, नरेन्द्र नारायण प्रभाकर, खेदूराम मौर्य, पीलेश्वर साहू, आरक्षक प्रकाश नायक, युवराज ठाकुर, रवि सरदार, भूपेंद्र नेताम, यशवंत नरेटी, प्रेम वर्मा एवं महिला आरक्षक सुनीता सिंह, ललिता तारम व रीना की अहम भूमिका रही।