ऑनलाईन सायबर ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

0
653
  • आरोपी द्वारा पैसो की लालच में आकर ठगी करने वालों को देता था अपना बैंक एकाउंट।
  • आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाईल को किया गया जप्त।
  • जिलों में लगातार सायबर जागरूकता अभियान चलाई जा रही है।
    दल्लीराजहरा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा जिलों में बलाई जा रही सापवर जागरूक अभियान कार्यवाही के तहत  पुलिस अधीक्षक बालोद एस०आर० भगत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुशील नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में सायबर सेल बालोद एवं थाना राजहरा पुलिस द्वारा आनलाईन सायबर ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गिरा किया गया। प्रकरण सबर के प्रार्थी दिनेश तिवारी द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 06.1.2024 को सुबह करीन 10 बजे अपने घर पर बैठकर मोबाईल से गूगल में एसबीआई ब्रांच मैनेजर अग्रसेन चौक रायपुर शाखा सर्च कर रहा था उसमें दिये नंबर पर काल कर अपने ओवर ड्राम छाता क्रमांक 10460909073 जो अग्रसेन चौक रायपुर में संचालित है निसबत ओवर लिमिट बढ़ाने के लिए दिये काल करने पर एसबीआई बैंक की हेल्प लाईन नंबर पर आरोपी द्वारा अपना मोबाइल नंबर रखा जिसमें बात करने पर प्रार्थी से उसका बैंक संबंधी जानकारी ले लिया, बाद प्रार्थी को वाट्सअप पर लिंक भेजकर लिंक स्वीकर करने बोला स्वीकार करने पर प्रार्थी के मोबाईल नंबर एम पीन बदल गया है करके एसएमएस आया तब प्राथर्थी संदेह हुआ कि मेरे साथ कोई फ्रॉड कर रहा है तब तत्काल राजहरा में स्थित एसबीआई बैंक से संपर्क कर अपना इंटरनेट बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग, एटीएम एवं यूपीआई को बंद कर लॉक करवा दिया था। मेरे द्वारा खाता से कोई ट्रांसजेक्शन नहीं हुआ था। प्रार्थी द्वारा दिनांक 09.02.2024 को होल्ड एवं इंटरनेट बैंकिग को पुनस्थापित कराया गया दिनांक 12.02.2024 को करीबन 10.00 बजे मेरे मोबाईल पर 50000 रूपये आहरण का मेसेज आया। सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में तत्काल शिकायत किया। कोई अज्ञात व्यक्ति अपना मोबाइल नंबर को गूगल के एसबीआई हेल लाइन में डाल कर अपनी बातो की झांझा में लेकर छल पूर्वक इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 50000 रूपये का धोखाधडी किया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्र० 59/2024 धारा 420 भादवि, 66डी आईटी एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान प्रार्थी की पैसा केनरा बैंक के खाता क्र० 110152644330 मे जाकर होल्ड हो गया। उक्त खाता का पता तलाश करने पर उक्त खाता धारक इम्तियाज शेख निवासी केम्प 2 छावनी का होना पाया गया जिसे पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने अन्य साथी अज्जू के कहने पर केनरा बैंक जी ई रोड भिलाई में खाता क्रमांक 110152644330 खोलवाकर अपने मोबाईल नंबर 88815367553 को लिंक कराये थे, और उक्त खाते की एटीएम एवं खाता को अपने साथी अज्जू को देकर आरोपी के खाते में विभिन्न अज्ञात खातो से पैसों की ट्रांसजेक्शन होने लगा जिसमें आरोपी को प्रत्येक ट्रांसजेक्शन का 500 रूपया मिलता था, और उनके खाता में आ रही ट्रांसजेक्शन की जानकारी उनके खाते में लिंग मोबाइल नंबर से जानकारी होता थी। आरोपी द्वारा उक्त अपराध का घटित करना पाये जाने से दिनांक 27.02.2024 को गिरण कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
    उक्त कार्यवाही में सायबर सेल बालोद एवं थाना राजहरा पुलिस की विशेष भूमिका रही।