विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन शहर के महत्त्वपूर्ण पांच सड़कों के 1 करोड़ 48 लाख 82 हजार रुपए से होने वाले डामरीकरण कार्य का भूमि-पूजन किया |
भूमि पूजन किए गए मार्गों में एयरपोर्ट चौक से बोधघाट थाना चौक तक लागत 23.82 लाख,एन एम डी सी चौक से दंडामी माडिया चौक तक लागत 58.40 लाख,चित्रकूट मार्ग से सरस्वती शिशु मंदिर तक लागत 24.92 लाख, दलपत सागर के पीछे मार्ग लागत 16.80 लाख,धरमपुरा मार्ग से वृद्धाश्रम मार्ग लागत 23.02 लाख तहसील आफिस के सामने मार्ग लागत 1.86 के सड़कों के डामरीकरण कार्य का भूमि-पूजन किया |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप शहरी क्षेत्रों के मार्गों का जीर्णोद्धार एवं नवीकरण किया जा रहा है सड़कें विकास का पैमाना होती है और हमारे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सूदूरवर्ती संवेदनशील वनांचल क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों तक की सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है हमारी सरकार की प्राथमिकता में सड़कों का निर्माण है और आज शहर में सभी महत्वपूर्ण मार्ग का नवनिर्माण कार्य किया जा रहा है प्रगति पथ दंतेश्वरी मंदिर से एन एम डी सी आफिस तक सड़क निर्माण कार्य तथा डिवाइडर निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा चित्रकोट मार्ग में डिवाइडर कार्य पूर्ण हो चुका है इसके अलावा बोधघाट चौक से कोर्ट तिराहा तक सड़क एवं डिवाइडर निर्माण कार्य प्रगति पर है |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग नगर निगम की सभापति कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य उदय नाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी, सुशीला बघेल, अनिता नाग पार्षदगण बलराम यादव, कमलेश पाठक, पंचराज सिंह,लता निषाद,सूर्या पाणी दयाराम कश्यप, मनोनीत पार्षद अमरनाथ सिंह, कौशल नागवंशी, कांग्रेस नेत्री एस नीला, वरिष्ठ नेता विक्की निषाद,गौरव तिवारी, अघहनपुर धरमपुरा के पुजारी रामदास पटेल एवं बलराम कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे |