जगन्नाथपुर में चौसर व कबड्डी प्रतियोगिता जारी,दिल्ली तक से पहुंची है टीम , मेला व सम्मान समारोह आज

0
513

जगन्नाथपुर/बालोद । ग्राम जगन्नाथपुर में जय बजरंग दल समिति के द्वारा कबड्डी व चौसर प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को किया गया। अभी भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है । ख़ास बात ये है की देश की राजधानी दिल्ली तक से भी एक टीम कबड्डी खेलने पहुंची है जो कई टीम को हराकर फाइनल में पहुंच रही, फाइनल अभी नहीं हुआ है। खेल चल रहा है. वही गांव में आज 7 फरवरी को मेला का आयोजन किया गया है। रात में नाच का कार्यक्रम होगा।

इससे पूर्व शाम 7 बजे से जन्मभूमि वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह व देश सेवा कर के 15 साल बाद घर लौटे आर्मी के जवानों का सम्मान भी होगा। सोसायटी के अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि शंकर यादव सीनियर स्टेनोग्राफर जिला मुंगेली पुलिस विभाग होंगे। अध्यक्षता राजाराम साहू रेलवे विभाग करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य छगन देशमुख, सरपंच अरुण साहू, ढाल देशमुख, मिश्री लाल साहू होंगे। वहीं 15 साल बाद आर्मी से देश सेवा कर के घर लौटे जवान चंद्र कुमार साहू व रोहित कुमार साहू का भी सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा कक्षा 10वीं और 12वीं में गांव से प्रथम स्थान पाने वाले एक बालक व एक बालिका का भी सम्मान होगा। गांव की प्रतिभा को निखारने के लिए पिछले साल से जन्मभूमि सोसायटी द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है।