CGPSC में व्यवहार न्यायाधीश के लिए दल्लीराजहरा के युवक का चयन, नगरवासियों ने दी बधाई

0
1192

दल्ली राजहरा – लौह नगरी राजहरा माइंस में महाप्रबंधक (आई ओ सी )राजहरा श्री  मयाराम ठाकुर के पुत्र  मनीष कुमार ने  सी जी पी एस सी  व्यवहार न्यायाधीश 2019 परीक्षा में  संपूर्ण छत्तीसगढ़ में 26 स्थान प्राप्तकर लौह नगरी राजहरा को गौरान्वित किया इन्होंने अपनी विधि की पढ़ाई हिदातुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय रायपुर से किया है।