शाला खुलते ही अधिकारी पहुंचे स्कूलों के निरीक्षण में, बीईओ बीआरसी ने ली बच्चो की क्लास

0
358

अधिकारियों का थर्मर स्केनर से जाँच करने पर ही दिया गया में प्रवेश शाला

विकासखंड बस्तर के ग्राम पंचायत झारतरई के प्राथमिक एवं शाला माध्यमिक शाला का अवलोकन करने खण्ड़ शिक्षा अधिकारी,मोती राम कश्यप,बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर,के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान शाला में दर्ज बच्चों की जन्हा जानकारी ली गई। वंही लंबे समय से बंद पड़ी शालाओ मैं बच्चों की गुणवत्ता में कमी देखने को मिल रही इस पर अधिकारियों के द्वारा जहां क्लास लेकर बच्चो के स्तर की परख भी की गई। बीईओ ने उपस्थित शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की स्तर अनुसार उन्हें अध्यापन करवाया जाए ।ताकि उनकी समझ बन सके।

अधिकारियों को तापमान जाँच के बाद ही दिया गया प्रवेश

कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश का पालन करने का आदेश राज्य शासन द्वारा जारी किया गया है।शालाओ में उसका पालन किया जा रहा है,बीईओ बीआरसी जब स्कूल में पहुँचे तो थर्मर स्केनर से जाँच उपरांत ही शाला में प्रवेश दिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

इस अवसर पर बीईओ मोतीराम कश्यप,बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी सीएसी संतोष अग्रवानी सहित शिक्षक उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg