सुकमा के तारलागुड़ा में नक्सलियों ने की उप सरपंच की हत्या

0
30
  • पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, जांच जारी 

जगदलपुर बस्तर संभाग के सुकमा जिले के तारलागुड़ा क्षेत्र के गांव बेनपल्ली में नक्सलियों ने उप सरपंच की हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक कि 4-5 नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में उप सरपंच मुचाकी रामा के घर पहुंचे थे। उन्होंने मुचाकी रामा को घर से बाहर निकाला और गला घोंट कर मार डाला। फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। मामला जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल यह मामला नक्सल प्रभावित गांव तारलागुड़ा के आश्रित गांव बेनपल्ली का है। इस गांव के मुचाकी रामा निर्विरोध उप सरपंच बने थे। वहीं पिछले कुछ दिनों से इन्हें नक्सलियों की ओर से धमकियां भी मिल रही थी। वहीं सोमवार की देर शाम ग्रामीण वेशभूषा में करीब 4- 5 नक्सली उनके घर पहुंच गए। उप सरपंच को घर से निकाला। फिर कुछ दूरी पर लेकर गए। जहां रस्सी से गला घोंटकर मुचाकी रामा को उन नक्सलियों ने मार डाला। शव को घर के बाहर लाकर फेंक दिया। हत्या के बाद नक्सली भाग निकले। वहीं ग्रामीणों और परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि जवान मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह की जांच चल रही है। हत्या के बाद नक्सलियों ने मौके पर कोई पर्चा फेंका है या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।