नक्सल प्रभावित गांवों में चोरी की बाईक खपाने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
84
  • 15 लाख रुपए क़ीमत की 20 मोटर साईकिल जप्त 
    जगदलपुर बस्तर पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो चोरी की बाईक्स को नक्सल प्रभावित गांवों में खपाता था। गिरोह के पास से 15 लाख रुपए मूल्य की 20 मोटर साईकिल बरामद की गई हैं। गिरोह का सरगना समीर खान अपने भाई अनाश खान एवं उसके साथियों से मोटर सायकल चोरी करवाता था और उन मोटर सायकलों को नक्सल क्षेत्र में और अन्य राज्यों में खपाता था। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जगदलपुर के संजय मार्केट, डिमरापाल अस्पताल, कोड़ेनार क्षेत्र, बोधघाट क्षेत्र एवं बीजापुर, भैरमगढ़, दंतेवाड़ा क्षेत्र से चोरी की गई 20 मोटर सायकलें बरामद की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रूपए है। बस्तर पुलिस क्षेत्र से लगातार मोटर सायकल चोरी की रिपोर्ट आने पर चोर गिरोह को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी केशलूर विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में नव पदस्थ थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह एवं सायबर प्रभारी निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

सीसीटीवी फुटेज एवं चोरी गई मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर की पतासाजी के दौरान शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर अनाश खान निवासी बचेली को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपने बड़े भाई समीर खान द्वारा उससे और उसके साथी आकाश नाग एवं मोहन कुंजाम के साथ मिलकर जगदलपुर के आसपास संजय मार्केट, डिमरापाल अस्पताल, कोड़ेनार क्षेत्र, बोधघाट क्षेत्र एवं बीजापुर, भैरमगढ़, दंतेवाड़ा क्षेत्र से चोरी की गई 20 मोटर सायकल की चोरी की बात कबूल कर ली। चोरी की मोटर सायकलों को आरोपियों ने नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों से जप्त किया गया है। गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

एसपी ने दिया कैश रिवार्ड

मामले की तह तक पहुंचने में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा 5 हजार रूपये नगद इनाम दिया गया। इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक दिलबाग सिंह, शिवानंद सिंह सहायक उप निरीक्षक अजीत सिंह, अविनाश कुमार झा, प्रधान आरक्षक जोगीलाल बुड़ेक, प्रकाशचंद्र बांधव, उमेश चंदेल रवींद्र ठाकुर, गोबरू राम कश्यप, भावेश ठाकुर, सायबर आरक्षक सोनू कुमार गौतम, भूपेंद्र नेताम, गौतम सिन्हा, बलराम राणा ने निभाई।