कोसारटेडा डेम में अवैध वसूली

0
369
  • बिना सुविधा मुहैया कराए पर्यटकों से की जा रही है जमकर उगाही

जगदलपुर बस्तर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शामिल कोसारटेड़ा डेम को तथाकथित एक समिति ने अवैध कमाई का अड्डा बना लिया है। पर्यटकों से अनाप शनाप वसूली की जा रही है, जबकि सुविधा रत्तीभर भी मुहैया नहीं कराई गई है।कोसारटेड़ा बांध को देखने पर्यटक दूर दूर से आते हैं। वहां हर स्थान को देखने का शुल्क वसूला जा रहा है।

वाहनों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है और न ही पार्किंग शेड है, लेकिन मोटर सायकिल पार्किंग के नाम पर 20 रु. कार पार्किंग का 50 रु. तथा बस और ट्रक पार्किंग का 100 रु. शुल्क लिया जा रहा है। वाहन मालिकों को जो रसीद दी जाती है, उसमें न तो वाहन के प्रकार, उसके रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख किया जाता है न ही मालिक का नाम पता लिखा जाता है। इसी तरह गार्डन भ्रमण और मत्स्य पालन शेड देखने का भी भारी भरकम शुल्क पर्यटकों से लिया जा रहा है। पर्यटक कथित पर्यटन समिति की उगाही से परेशान हैं। उनको उक्त स्थान में आनंद आएगा किन्तु उनसे प्रत्येक वस्तु को देखने का राशि वसूल किया जा रहा है वाहन पार्किंग का स्थान नही है फिर भी दो पहिये वाहन का 20 रूपये कार 50 रूपये बस ट्रक का 100 रूपये अवैध वसूली की जा रही है। कोसारटेंडा पर्यटन समिति सालेमेटा के एक सदस्य का कहना है कि वाहन पार्किंग, गार्डन भ्रमण एवं मछली पालन शेड देखने का शुल्क लिया जा रहा है। जबकि उक्त स्थानों पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।