पद का दुरुपयोग करने वाला तहसीलदार मेरावी निलंबित

0
17
  • लाभार्जन के लिए पद का दुरूपयोग का लगा है आरोप
    जगदलपुर दोरनापाल के प्रभारी तहसीलदार अजय कुमार मेरावी को पद के दुरूपयोग एवं कदाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।  मेरावी के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी।
    तहसीलदार मेरावी के निलंबन की यह कार्रवाई कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावड़े ने की है। संभाग आयुक्त धावड़े ने सुकमा के कलेक्टर की अनुशंसा एवं कोंटा के एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोरनापाल के प्रभारी तहसीलदार एवं सहायक अधीक्षक भू अभिलेख सुकमा अजय कुमार मेरावी को पद का दुरूपयोग कर लाभार्जन के उद्देश्य से कदाचार करने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित किया है। उक्त कृत्य के लिए निलंबित प्रभारी तहसीलदार मेरावी के विरूद्ध विभागीय जांच भी प्रस्तावित की गई है। निलंबन अवधि में निलंबित प्रभारी तहसीलदार अजय कुमार मेरावी का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला सुकमा में निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।