मेडिकल कॉलेज में वाहन पार्किंग में अधिक दर के लिए भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा ने जताई नाराजगी
वाहन पार्किंग का दर कम नहीं हुआ तो आंदोलन करेगा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा आंदोलन
भाजपा अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के साथ आज कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर डीम्रपाल मेडिकल कॉलेज में वाहन पार्किंग के नाम पर आदिवासी अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वर्गों का हो रहा शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद किया, अरुण नेताम, राम कुमार मंडावी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री एवं राज्यपाल कशेर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देते हुए कहा कि डिमरापाल वाहन पार्किंग में Rs. 15 Rs 20 लिया जा रहा है और ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार तक किया जा रहा है ज्ञात हो कि संभाग में एकमात्र मेडिकल कॉलेज डीम्रपाल में है और बड़ी संख्या में बस्तर के आदिवासी और अनुसूचित जाति वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्ग के गरीब लोग इलाज करवाने यहां आते हैं और मरीजों के साथ-साथ उनके परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में यहां आते हैं जिनका वाहन पार्किंग के नाम पर रोजाना शोषण होता है और जबरन पैसे वसूलने गाली गलौज करने व जलील भी किया जाता है ऐसे में वाहन पार्किंग के नाम पर अत्यधिक रुपए लिया जा कर इनका शोषण किया जा रहा है जिसे तत्काल बंद किया जाए !
जगदलपुर महारानी जिला अस्पताल में वाहन पार्किंग Rs 5 है डीम्रपाल में भी Rs 5 करने की मांग की और बड़े हुए दर को तत्काल निरस्त कर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के लिए पार्किंग की दर को बढ़ाई गई, जिससे मेडिकल कॉलेज प्रशासन की नियत पर शक होता है और, किन कारणवश इतना ज्यादा पैसा लिया जाने की सहमति दी गई इसकी भी जांच होनी चाहिए, और दोषियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की ! ज्ञापन देने के दौरान कलेक्टर महोदय से सभी ने आग्रह किया की ईसे तत्काल प्रभाव से बंद कर वाहन पार्किंग का दर कम करते हुए बस्तर के आदिवासी अनुसूचित जाति और पिछड़े, सभी गरीब समाज को राहत दी जाए अन्यथा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा भाजपा बाध्य होगा आंदोलन करने को ! इस अवसर पर शंभूनाथ नाग, त्रिवेणी रंगारी वीरेंद्र बहोते, संतोष गौर, खेम सिंह देवांगन, रवि कश्यप, भुवनेश्वर नाग ,उपस्थित थे