शराब में मिलावट और तस्करी रोकने क़े भी निर्देश- मंत्री लखमा ने ली समीक्षा बैठक
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ क़े आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराब में मिलावट, शराब की तस्करी रोकने और गुजरात जैसी घटना छत्तीसगढ़ में ना होने पाए, इसके लिए विभागीय अधिकारीयों को कड़े निर्देश दिए हैं. वाणिज्य कर भवन नवा रायपुर में राज्य क़े आबकारी एवं वाणिज्य मंत्री क्वासी लखमा ने विभाग क़े उच्च अधिकारीयों तथा जिला आबकारी अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की. लखमा ने अधिकारियों को शराब की ज्यादा कीमत वसूलने, शराब में पानी की मिलावट, कोचियागिरी व बाहर से आने वाली शराब की रोकथाम क़े लिए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि जिस तरह गुजरात में जहरीली शराब पीने से मौतों की अप्रिय घटना हुई है, वैसी घटना छत्तीसगढ़ में ना हो इस बात का गंभीरता से ध्यान रखा जाए. लखमा ने आगे कहा कि त्योहारों के दौरान एक राज्य से दूसरे राज्य में शराब की तस्करी बढ़ जाती है. इस पर भी सख़्ती से रोक लगनी चाहिए.