जगदलपुर
विकास को तब तक सफल नहीं माना जा सकता जब तक वह समाज के आखिरी व्यक्ति तक नहीं पहुंच जाए ऐसा अक्सर
शासन-प्रशासन के अलावा विपक्ष के लोग कहते रहते हैं कहना तो एक अलग बात हो गई जब बात विकास पहुंचाने की होती है तो चाहे शासन में बैठे हुए लोग हो या प्रशासनिक अधिकारी या विपक्ष पार्टी के नेता सिर्फ सेटिंग करने में लग जाते हैं और विकास को यही लोग आपस में बांटकर खत्म कर देते हैं शासन ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं बनाती हैं जिसे गांव-गांव तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अमले की होती है लेकिन प्रशासन ही भ्रष्टाचार में शामिल हो जाए तो क्या कहें उसमें भी शासन के स्थानीय नेताओं का साथ मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाए |
सुनने में जरूर अटपटा लग सकता है पर यह हकीकत का फसाना है और आजकल सेटिंग का जमाना है विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक बड़ा खेल आजकल जिला पंचायत बस्तर के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत जगदलपुर में देखने को मिल रहा है जहां जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के संरक्षण में भ्रष्टाचार का एक बड़ा खेल चल रहा है जिसकी जानकारी शासन में बैठे स्थानीय नेताओं को भी है और प्रशासनिक अमले के अधिकारियों को भी है लेकिन आपसी सेटिंग की वजह से सबकी नजर फिलहाल बंद पड़ी है क्योंकि जेब सबके गरम हो रहे हैं खेल ऐसा है कि काम करो 25 हजार का और पैसे ले जाओ 1 लाख रुपए इस सब खेल के मुख्य सूत्रधार जनपद पंचायत जगदलपुर के अधिकारी ही हैं जिनकी कप्तानी में यह खेल चल रहा है और शासन और प्रशासन में बैठे लोगों का समर्थन भी भरपूर मिल रहा है जिससे छत्तीसगढ़ शासन को लाखों का चूना लगाया जा रहा है |
अब बात करें इस खेल की तो ग्राम पंचायतों को गांव की मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए 15 वीं वित्त की राशि उपलब्ध कराई गई है जिसमें उपलब्ध कराई गई राशि से गांव के विकास कार्य किए जाने हैं जिसके लिए ग्राम पंचायतें पूर्व में ही कार्य योजनाएं तैयार करती हैं ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराई गई राशि को खर्च करने का अधिकार गांव के ही जनप्रतिनिधियों को है जो आपस में चर्चा कर जरूरत के हिसाब से कार्य योजना के अनुसार नियमानुसार गांव के विकास के लिए राशि खर्च कर सकते हैं लेकिन ग्राम पंचायतों को गांव के विकास के लिए उपलब्ध कराई गई इस राशि पर जनपद पंचायत और स्थानीय नेताओं ने सेंधमारी का काम शुरू कर दिया है जिससे पंचायतों को विकास के लिए उपलब्ध कराई गई राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है |
पंचायतों द्वारा गांव के स्कूलों और आंगनबाड़ी में पेयजल सुविधा का विस्तार करने कार्ययोजना पूर्व में बनाई गई थी जिसमें गांव के आंगनबाड़ियों और स्कूलों के छतों में 1000 लीटर की टंकी में पानी पहुंचाने का कार्य किया जाना था और इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत स्वयं निर्माण एजेंसी बनती… क्योंकि शासन ने भी गांव की विकास की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को ही दे रखी है लेकिन प्रशासन के बड़े अधिकारियों और स्थानीय नेताओं के संरक्षण में अब यह भी संभव होता नहीं दिख रहा है क्योंकि ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराई गई राशि में इनकी बुरी नजर पड़ चुकी है बताया जा रहा है कि पेयजल सुविधाओं के लिए पूर्व में किए गए बोर में से हैंडपंप हटाकर सीधे पाइप के माध्यम से टंकियों तक पानी पहुंचा कर स्कूलों और आंगनबाड़ी के बच्चों को पेयजल सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है और इस कार्य के अनुभवी लोगों ने बताया कि इस कार्य में मात्र 25 हजार रुपए खर्च होने हैं जिसके बदले में जनपद पंचायत जगदलपुर 1 लाख से भी ज्यादा की राशि सेटिंग के माध्यम से बेवजह भुगतान कर रही है जिसका कोई
पूछ परख करने वाला नहीं है प्रशासन में बैठे शीर्ष अधिकारी और स्थानीय वरिष्ठ नेताओं को भी इस खेल की पूरी जानकारी है क्योंकि सबकी जेब गर्म हो रही है इसीलिए सभी ने शांति की गाड़ी पकड़ रखी है |
फिलहाल इस खेल के बीच गांव के जनप्रतिनिधियों ने बच्चों को पेयजल सुविधाएं उपलब्ध कराने जो कार्य योजनाएं बनाई थी वह तो गुणवत्ता हीन होनी तय है क्योंकि सारा खेल सेटिंग पर चल रहा है जिसमें घटिया स्तर के निर्माण सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है और छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा गांव के विकास के लिए बनाई गई योजनाओं को स्थानीय नेता और शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी चूना लगा रहे हैं इनका एकमात्र काम अब अपनी जेबों को गर्म करना रह गया है और गांव के लोगों का विकास का सपना फिलहाल तो सपना ही रहने वाला है वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल खुलने के बाद कैसे पानी मिलेगा यह तो देखने वाली बात रहेगी |
25 हजार के बदले 1 लाख रुपए बनाने के इस खेल में कितने खिलाड़ी शामिल हैं उन सभी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं और इस खेल के बीच गांव के जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में शासन को भी भोगना पड़ सकता है |
इस भ्रष्टाचार के खेल में शामिल खिलाड़ियों के नामों को हम आने वाले अंक में जरूर उजागर करने का प्रयास करेंगे |