खेल आरंभ होने से पूर्व खिलाड़ियों ने केक काटकर संसदीय सचिव रेखचंद जैन का जन्मदिन मनाया
फुटबॉल एकेडमी एवं यंग स्टार ए के मध्य खेला गया फाइनल मुकाबला, जिसका निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ जिसमें यंग स्टार ए की टीम विजेता रही
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं आज जगदलपुर में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सिटी ग्राउंड एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में फुटबॉल ग्राउंड का उन्नयन किया गया है क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए गांधी मैदान ( हाथा ग्राउंड ) को तैयार किया गया है खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता में खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की ” ना जीतना जरूरी है ना हारना जरूरी है जिंदगी खेल है खेलना जरूरी है उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए उप विजेता टीम को और मेहनत करने की सलाह दी |
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति कविता साहू,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शंकर राव,एम आर नायक स्टेशन मैनेजर जगदलपुर, पार्षद राजेश राय,नरसिंग राव, सूर्या पाणी, डॉ के एल आजाद, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,एम राजू राव,विक्की निषाद,अशोक यादव,गिरधर राव,दीपक वाधवानी,ननकू प्रसाद गुप्ता, एस नीला,विभाष रुद्र,शान कुमार,विमल दास,सुजित सेना,दंतेश्वर राव, राजेन्द्र माली, सूर्या झाड़ी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे |