अब जाकर खुली जिला शिक्षा अधिकारी की नींद –
जगदलपुर. विकासखंड क़े ग्राम बुरुन्दवाड़ा सेमरा में एक स्कूली छात्र की मौत क़े मामले में जिला शिक्षा अधिकारी की नींद लगभग हफ्ते भर बाद खुल पाई हैं. खैर देर आए, दुरुस्त आए. अंततः इस मामले की जांच क़े लिए जांच टीम का गठन कर दिया है.
करीब सप्ताह भर पहले बुरुन्दवाड़ा सेमरा की प्राथमिक शाला की दूसरी कक्षा क़े एक छात्र की शाला अवधि क़े दौरान शाला क़े पास ही क़े डबरे में डूब जाने से मौत हो गई थी. तब पालकों और ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग क़े खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की थी. जनता क़े गुस्से को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आनन फानन में शाला की प्रभारी प्रधान पठिका को निलंबित कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर की थी. मामले की तह तक जाने क़े लिए तब जांच की जरुरत ही नहीं समझी गई. इस मामले को इस समाचार पत्र ने पूरी संवेदनशीलता क़े साथ उजागर किया था. तब कहीं जाकर जिला शिक्षा अधिकारी की नींद खुल पाई. अंततः जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच क़े लिए एक टीम का गठन कर दिया है. जांच टीम में जगदलपुर क़े विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमएस भारद्वाज, कन्या शिक्षा परिसर परचनपाल क़े प्राचार्य एआर नोन्हारे तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जगदलपुर क़े नोडल अधिकारी बीके डोंगरे को शामिल किया गया है. जांच टीम को तीन दिनों क़े भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने क़े लिए कहा गया है.