शहीद जवान श्री भुवनेश्वर मंडावी जी के शहादत तिथि को याद करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया

0
782

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद  

जिला मुख्यालय नारायणपुर बंगलापारा में शहीद भुनेश्वर मंडावी (प्रधान आरक्षक) की पुण्यतिथि पर दीप प्रज्जलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शहीद के शहादत को याद किया गया | दिनांक 10.01.2017 को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर शहीद हुए भुनेश्वर मंडावी की चौथी पुण्यतिथि पर उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी एल्डरमेन अजय देशमुख युवा काँग्रेस संतोष गुड्डू राव जिला पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला जिला पंचायत सीईओ राहुल देव आर आई दीपक साव

उनके परिवार परिजन बंगलापार वसीय करुणा फाउंडेशन के अध्यक्ष बिन्देश पात्र एवं सचिव संरक्षक गजेंद्र साहू रामकीर्तन मरकाम नरेंद्र मेश्राम व शहीद मंडावी के करीबी महेंद्र पोटाई प्रशांत ठाकुर एवं वार्ड वासी की मौजूदगी में मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण किया गया | शहीद जवान श्री भुवनेश्वर मंडावी  जी के शहादत तिथि को  याद करते हुए शहीद पूजन किया गया । जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद मंडावी के वीरता का परिचय उपस्थित जन के बीच साझा किया एवं शहीद परिवार की हर सम्भव मदद की बात कही । वहीं जिला पंचायत सीईओ ने शहीद के परिवार से मिलकर बच्चों के पढ़ाई कॉपी किताब से लेकर हर संभव मदद का दिलासा दिया।