प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने रविवार को तोकापाल ब्लाक मुख्यालय में आयोजित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

0
106

जगदलपुर। लगभग 3 साल से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार सत्ता में है। समाज के सभी वर्ग की उन्नति और खुशहाली के लिए हमारे मुख्यमंत्री ने हर तरह की योजना बनाकर लोगों को लाभ दिया है। अगले चुनाव के लिए दो साल बचे हैं इसलिए अभी से कार्यकर्ताओं को कमर कस लेनी चाहिए। क्योंकि विपक्षी दल भाजपा झुठे अफवाह फैलाकर सरकार के खिलाफ माहौल बना रही है जिसका हमें कड़ा विरोध करना है। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने रविवार को तोकापाल ब्लाक मुख्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बात कही। बूथ सेक्टर जोन कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की ताकत और रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं। कार्यकर्ता ही घर-घर जाकर पार्टी के लिए काम करते हैं। भूपेश सरकार ने तीन साल में ऐसे-ऐसे काम किए हैं जो काम पहले कभी नहीं हुआ। 2500 रूपये में धान की खरीदी और गोबर खरीदी में छत्तीसगढ़ सरकार पूरे हिन्दुस्तान में पहली सरकार है। साथ ही बेरोजगारों को अवसर देने के लिए व्याख्याता, शिक्षक, भृत्य, पुलिस जवान और अनेक पदों पर भर्ती चल रही है। सरकार की मंशा है हर घर में खुशहाली आए लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार महंगाई बढ़ाकर लोगों का सुख चैन छिन रही है। पेट्रोल, डीजल के दाम 100 रूपये पार हो गया है। प्रतिदिन इसके दाम बढ़ने से आम आदमी की कमर टूट गई है। लोगों का बजट बिगड़ गया है। लेकिन केंद्र सरकार लगातार कीमत बढ़ाकर लोगों की परेशानी भी बढ़ा रही है। सांसद दीपक बैज और विधायक राजमन बेंजाम ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और केंद्र की मोदी सरकार की बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण नहीं करने से लोगों को हो रही परेशानियों को उजागर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही नेताओं को ताकत मिलती है। हर कार्यकर्ता यदि सक्रिय होकर काम करें तो कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता। आजादी से लेकर अभी तक कांग्रेस का लंबा इतिहास है हमें गर्व है कि हम कांग्रेस से जुड़े हैं यह बात हर किसी के दिमाग में रहनी चाहिए। सम्मेलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य, प्रदेश महासचिव रूकमणी कर्मा, सहदेव नाग, सामु कश्यप, विक्रम सिंह डांगी समेत बड़ी संख्या में कांगे्सी मौजूद थे ।
सुरेश रावल, मीडिया सलाहकार