शा उ मा वि घाटलोहंगा की रासेयो इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम घाटलोहंगा सरपंच श्री डमरूधर बघेल,विशिष्ट अतिथि मन्ना तिवारी जी, अध्यक्षता श्री डी. के. देवांगन प्राचार्यके द्वारा की गई, तुलसीराम ठाकुर, श्री ए. आर. पाढ़े जी द्वारा भी मंच की शोभा बढ़ाई गई,विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं रासेयो के भूतपूर्व छात्र भी उपस्थित हुए।कार्यक्रम माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकान्द जी के छायाचित्र पर पूजन कर प्रारम्भ किया गया, सभी स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्य गीत गाया गया ,एवं समस्त अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया,रासेयो स्वयंसेवकों में दलनायक मिथुन द्वारा रासेयो के कार्यों का विस्तार से वर्णन किया गया,दीपक द्वारा नृत्य एवं छात्र एवं छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया, शिक्षक दिवस पर रासेयो द्वारा आयोजित चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन के प्रतिभागी छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, आज का दिन संस्था के लिए इसलिए विशेष था क्योंकि स्वयंसेवक कैलाश के नेतृत्व में रासेयो के एक दल द्वारा हर्बल गार्डन तैयार किया गया जिसमें अतिथियों एवं संस्था के शिक्षकों द्वारा आयुर्वेदिक पौधे रोपे गये। प्राचार्य महोदय डी. के. देवांगन , रोमांचल पांडे, श्रीमती मनीषा ने व्याख्यान दिए, डमरूधर बघेल सरपंच घाटलोहंगा द्वारा छात्रों को अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं उन्होंने आगामी तीन वर्ष तक ग्राम घाटलोहंगा में ही विशेष शिविर लगाने तथा ग्राम को गोद लेने की मौखिक सहमति दी, इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग मिलने से कार्यक्रम सफल रहा अंत में सभी अगन्तुकों का आभार कार्यक्रम अधिकारी लिलेश देवांगन द्वारा किया गया इस पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन राहुल टंडन और महादालनायिका शांति ने किया,खेल प्रभारी जोगेश्वर एवं सभी दलप्रमुखों के सहयोग से पूरा कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम पश्चात् वर्ष 2021-22 के स्वयंसेवकों को ए -प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।