बस्तर विधायक ने कहा की हमारी विभिन्नताओं तथा विविधताओं के कारण हम एक साथ विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं को अपने बस्तर में ही देख सकते हैं और नगर पंचायत बस्तर में पहली बार नुवाखानी जुहार भेंट कार्यक्रम रखा गया लेकिन आप लोगों की ऊर्जा शक्ति के आगे मै नतमस्तक हूं संस्कृति जीवन के निकट से जुड़ी है यह कोई बाह्य वस्तु नहीं है और न ही कोई आभूषण है जिसे मनुष्य प्रयोग कर सकें यह केवल रंगों का स्पर्श मात्र भी नहीं है यह वह गुण है जो हमें मनुष्य बनाता है संस्कृति के बिना मनुष्य ही नहीं रहेंगे संस्कृति परम्पराओं से, विश्वासों से, जीवन की शैली से, आध्यात्मिक पक्ष से, भौतिक पक्ष से निरन्तर जुड़ी है यह हमें जीवन का अर्थ, जीवन जीने का तरीका सिखाती है मानव ही संस्कृति का निर्माता है और साथ ही संस्कृति मानव को मानव बनाती है
नगर पंचायत बस्तर के मंडी प्रांगण में शनिवार को नुवाखानी जुहार भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि विधायक लखेश्वर बघेल ने लोगों को नुवाखानी की बधाई देते कहा कि बस्तर के कई हिस्सों में हमने लगातार नुवाखानी त्यौहार बनाते आ रहे है लेकिन हमें समझना पड़ेगा कि यह परंपरा हमारी संस्कृति से जुड़ी है और आदिकाल से चलती आ रही है साल भर आपस मे जीतना भी मनमुटाव होता है त्योहार में सब एक हो जाते हैं नुवाखानी जुहार भेंट आपस में मेलजोल, सुख शांति बरकरार रखने का एक माध्यम है लोगों के साथ मेल मिलाप कर अच्छे संदेश का निर्माण प्रदान करता है
संस्कृति जीवन के निकट से जुड़ी है यह कोई बाह्य वस्तु नहीं है और न ही कोई आभूषण है जिसे मनुष्य प्रयोग कर सकें यह केवल रंगों का स्पर्श मात्र भी नहीं है यह वह गुण है जो हमें मनुष्य बनाता है संस्कृति के बिना मनुष्य ही नहीं रहेंगे संस्कृति परम्पराओं से, विश्वासों से, जीवन की शैली से, आध्यात्मिक पक्ष से, भौतिक पक्ष से निरन्तर जुड़ी है यह हमें जीवन का अर्थ, जीवन जीने का तरीका सिखाती है मानव ही संस्कृति का निर्माता है और साथ ही संस्कृति मानव को मानव बनाती है
बीस साल तक एक ही परिवार के राज में हुई बस्तर की उपेक्षा-दीपक बैज
बस्तर सांसद दीपक बैज ने उपस्थित विशाल जनसमूह को नुवाखानी त्योहार की बधाई देते कहा कि बस्तर में 20 साल तक एक ही परिवार का राज रहा पर उनके राज में बस्तर की उपेक्षा होती रही भाजपा सत्ता में रही केदार कश्यप ट्राइबल मंत्री रहे पर बस्तर की मां गंगादेई झोपड़ी में रही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बविप्र अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की पहल पर आज भव्य मंदिर बन कर तैयार हो गया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी क्षेत्र में देवी देवताओं पर लोगों की आस्था को देख हर गांव में देवगुड़ी बनाने पांच लाख रुपये दिए, नारायणपुर जिले में 12 लाख की लागत से घोटुल बनाया सांसद ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, बस्तर के विकास के लिए पैसे की कभी कमी नहीं हुई किसी ने सोचा भी नहीं था कि किसानों का कर्ज माफ होगा, धान का रेट 2640 रुपये प्रति किवं मिलेगा कांग्रेस सरकार नॉकरी देने में पीछे नहीं है बस्तर में पांचवीं पास युवाओं की भर्ती पुलिस में की गई है कांग्रेस और भाजपा में फर्क यह है कि भाजपा के मंत्री केदार कश्यप बस्तर में पढ़े लिखे लोग नहीं है बोलकर आउटसोर्सिंग कर रहे थे, 3000 स्कूल बंद कर दिए गए और हम स्थानीय भर्ती कर रहे हैं हर ब्लाक में लोगों की मांग के अनुरूप अंग्रेजी माध्यम के आत्मानंद स्कूल खोला जा रहा है 12900 पदों पर शिक्षकों की भर्ती हो रही है सांसद ने सीधे तौर पर लोगों से पूछ कि उन्हें ताश खेलने वाला विधायक चाहिए या काम करने वाला जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेशराम बघेल ने कहा कि पुरखों से चली आ रही आदिवासी संस्कृति परम्पराओं को कायम रखने कांग्रेस सरकार सहयोग कर रही है फत्तेसिंह परिहार ने कहा कि नगर पंचायत बस्तर में पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है पर बस्तर विधानसभा में जबसे लखेश्वर बघेल विधायक बने हैं हर साल नुवाखानी जुहार भेंट कार्यक्रम संचालित हो रहा है इसके पहले सांसद और विधायक के नगर पंचायत बस्तर आगमन पर बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर उनसे उनसे कार्यक्रम शुरू करने की अनुमति ली गई कार्यक्रम में उपस्थित समाज के बुजुर्गों का शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया, माता बहनों को साड़ी का उपहार तथा युवाओं को गमछा प्रदान किया गया जिसमें मौजूद रहे गणेश बघेल, अनिल परिहार, प्रेमशंकर शुक्ला, बालेश दुबे,आशीष मिश्रा फ़तेह सिंह परिहार, दिलीप सेंगर,दिनेश यदु, हरीश पारख,आयतु राम, अंकित पारख,जानकी राम भारती, शोभा राम,धनुरजय,शेरसिंह सेठिया,नरसिंह नागेश, रमेश माधवनी,सत्येंद्र,चंपा ठाकुर, तन्तिपा, श्यामकुमारी,शालिनी सेमसन, डोमाय मौर्य,जीवनाथ, मानसिंह,सत्येंद्र, महेंद्र, राम्या राम, रियाज खान, शिव सेंगर,बिट्टू,सुखदेव,हेमराज बघेल, लखेश्वर, मनी राम, लखेश्वर कश्यप, अनिल जायसवाल, राजशेकर,दिनेश,जीतेन्द्र तिवारी,डमरू, देवसिंह,जगन्नाथ,अयोध्या, रुद्रप्रताप, नीलम कश्यप, हेमकुमार,जागेंद्र, गोविंद,हुसैन खान,शशांक, एवं समस्त कार्यकर्तागण एवं समस्त नगरवासी, और समस्त जनप्रतिनिधिगण, उपस्थित रहे ।