स्वर्णकार ने किया ऊर्जा पार्क और फाउंटेन का लोकार्पण

0
184

रायपुर यहां स्थित विभागीय मुख्यालय में जीर्णोद्धार उपरांत ऊर्जा पार्क का लोकार्पण क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार ने किया। स्वर्णकार ने इस दौरान कैंपस में नव स्थापित म्यूजिकल फाउंटेन का भी शुभारंभ किfया। कार्यक्रम में क्रेडा के सीईओ आलोक कटियार, अधीक्षण अभियंता बीबी तिवारी, सलाहकार संजीव जैन, पार्क प्रभारी संतोष दास, क्रेडा के सभी अधिकारी कर्मचारी, अशोक मिहचलानी धमतरी, सत्तार अली जगदलपुर, गौरी मंडल दादा, अब्दुल सईद, भूपेंद्र कश्यप समेत बड़ी संख्या में रायपुर के नागरिक उपस्थित थे।