हुई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, शिशुओं की मुंह जुठाई

0
23
  • विधायक विनायक गोयल की उपस्थिति में कार्यक्रम 

जगदलपुर महिला एवं बाल विकास विभाग के दरभा परियोजना अंतर्गत सेक्टर चितापुर के ग्राम चिड़पाल में आज 25 सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चित्रकोट के विधायक विनायक गोयल की उपस्थिति में गोदभराई, अन्न प्राशन, शिशुओं के साथ सेल्फी आदि गतिविधियां की गईं।

कार्यक्रम में पोषण माह मनाने के उद्देश्य की जानकारी दी गई। पालकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रेडी टू ईट फूड व्यंजन का प्रदर्शन, अंकुरित चना मूंग के साथ अमरूद नींबू, प्याज का मिश्रण कर गर्भवती माताओं एवं एनीमिक महिलाओं बच्चों को सेवन कराने के लिए विधि प्रदर्शन के माध्यम से सेवन करने की जानकारी दी गई। पोषण वाटिका का निरीक्षण किया गया, जहां पर तोरई, पपीता, मुनगा आदि सब्जियां लगी हैं। विधायक द्वारा सेल्फी जोन का निरीक्षण कर कुपोषण दूर करने और स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई। कुपोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, परियोजना अधिकारी एवं डॉक्टर द्वारा तिरंगा आहार एवं स्थानीय सब्जियों के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी उर्मिला खोबरागढ़े, सुपरवाइजर अन्य महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।