मालगाड़ी पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव लोको पायलट के सिर पर लगी गंभीर चोट

0
1414

दल्लीराजहरा :- मालगाड़ी पर अज्ञात लोगों द्वारा किया पथराव । घटना दोपहर करीबन 2 के आस – पास की बताई जा रही है लोको पायलट का नाम थानेश्वर देशमुख दल्ली राजहरा का निवासी है  पायलट ने बताया कि कुसुमकसा के पास स्टार्टर और एडवांस स्टार्टर सिग्नल के बीच में अज्ञात लोगों द्वारा ताबड़तोड़ पत्थरों से मालगाड़ी और इंजन पर पथराव किया गया, जिसके कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आई है।मामले में जानकारी आरपीएफ थाने में अपराध दर्ज किया गया है। आरपीएफ टीम की माने तो जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी शिव प्रकाश ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दिया है । वंदे भारत में हुए पथराव के बाद रेलवे विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है की कुछ बंजारे किस्म के लोग उस क्षेत्र में रहते हैं, जिनके द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। घटना की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।