जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.के.सोनी ने बताया कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत 15 मई 2022 को जिले में 12 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के प्रथम व द्वितीय डोज हेतु तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के प्रीकासन डोज हेतु टीकाकरण सत्र का आयोजन हेतु विकासखण्ड बालोद में लोक सेवा केन्द्र के सामने कचहरी चौक बालोद, पीएचसी करहीभदर, पीएचसी पीपरछेडी , वार्ड नं.02 रेलवे कालोनी बालोद ,चारवाही, कन्नेवाडा, डौण्डी विकासखण्ड अंतर्गत् सुड़ोंगर,
आमाडुला, घोठिया, पटेली, सिंगनवाही, मथेना, चिखलाकसा, चिहरो, वार्ड क्र.10 रंगमंच के पास डौंडी, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड अंतर्गत् सीएचसी डौण्डीलोहारा, सीएचसी देवरी, सीएचसी दुबचेरा, मंगचुवा, भंवरमरा, पिनकापार, नांहदा, संजारी, सुरेगांव, अरजपुरी, गहिरा नवागांव, गुंडरदेही विकासखण्ड अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द अर्जुन्दा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरेदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्ररनचिरई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलंगपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माहुदबी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलौदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रकुरदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरदाकला, वार्ड क्र 09 हटरी के पास गुण्डरदेही, गुरूर विकासखण्ड अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रगुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रबोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें