कुमुडकट्टा में पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया

0
288

दल्लीराजहरा लौह अयस्क समूह दल्लीराजहरा के महामाया खान में दिनांक 12.01.2024 को खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अयोजन अवसर पर महामाया एवं डुल्की लीज क्षेत्र में पर्यावरण  एवं खनिज संरक्षण की जांच एवं अवलोकन हेतु रायपुर परिक्षेत्र द्वारा नियुक्त जांच टीम के कन्वीनर अमिताभ चौध्री सदस्यगण सौमित्र हलधर  श्ंभु पाल द्वारा महामाया एंव डुल्की खान में पर्यावरण खनिज संरखण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना एवं प्रशंसा की निरीक्षण दल के सदस्य  सौमित्र हलाअलधर  एव्र  शंभू पाल ने भी महामाया एवं डुल्की खान प्रबंधन की प्रशंसा की। इस अवसर पर शासकीय उच्चत्तर माध्य. शाला ,कुमुडकट्टा के बच्चों / विद्यार्थियों के द्वारा संबंद्ध विषय में एक लघु नाटिका एवं कुछ गीत प्रस्तुत किए गए जिसका उद्देश्य पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के प्रति लोगों केा जागरूक करना था । कार्यक्रम के अंत में खान कर्मियों को उनके विशिष्ट सराहनीय प्रयासों के लिए अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिये गए स्कुल के बच्चों को भी उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार दिए गए । कार्यक्रम को अरूण कुमार महाप्रबंधक महामाया डुल्की कुमार शिवेश खान प्रबंधक महामाया मनीष जायसवाल खान प्रबंधक डुल्की  श्रीमती दुर्गा तारम सरपंच कुमुडकट्टा मोहन चौहन शिक्षक कुमुडकट्टा शाला ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन टक्कन सिह कोरचे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मनीष जायसवाल खान प्रबंधक डुल्की ने किया ।