राजहरा महिला समाज दल्ली राजहरा के द्वारा ग्रामीण जनों को किया गया 140 कंबलों का वितरण

0
36

राजहरा महिला समाज के द्वारा बुधवार 18 दिसंबर 2024 को समाज सेवा कार्य के तहत पास के ग्राम जमरूवा एवं साल्हे के ग्रामीण जनों को ठंड से बचने के लिए 140 कंबल का वितरण किया गया l

कंबल वितरण के अवसर पर राजहरा महिला समाज अध्यक्षा श्रीमती रेखा सिंग गहरवाल ने कहा है कि राजहरा महिला समाज के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा भिन्न कार्य किया जाता है l हम लोग ग्रामीण अंचलों में जाकर लोगों की जरूरत के हिसाब से आवश्यक सामग्री का वितरण करते हैं l हमारे संस्था की ओर से ग्रामीण अंचल में जाकर नेत्र शिविर लगाकर आंख जांच तथा चश्मा वितरण , स्वास्थ्य जांच संबंधित शिविर लगाकर स्वास्थ्य संबंधित जांच एवं दवाई का वितरण लोगों को जागरूक करने का काम भी करते आ रहे हैं l महिला समाज की ओर से हम लोगों ने कई ग्राम पंचायत को विभिन्न आवश्यक सामग्री का वितरण किए हैं l इस अवसर पर राजहरा महिला समाज से अध्यक्षा श्रीमती रेखा गहरवार , उषा रामटेक , आशालता मजगहे , आरती कापरे , प्रभा सिंह , प्रतिमा सिंह , मिनौती बास्के एवं कार्मिक विभाग के अधिकारी शशांक राव , पर्यावरण अधिकारी ए. के .सार्वे और महिला समाज के केयर टेकर सोनउ राम साहू उपस्थित थे l