4 वर्ष बीतने के पश्चात भी नहीं बन पाई बाउंड्री बाल निर्माण कार्य,कागजो में सिमट कर रह गई। जी हां हम बात कर रहे हैं बस्तर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत चोकर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की |
आपको बता दें वहीं सर्व शिक्षा अभियान के तहत सन् 2018-19 में बाउंड्री बाल निर्माण कार्य हेतु पांच लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी लेकिन बिना निर्माण कार्य कराए डकार गए दो लाख रुपये की राशि निर्माण कार्य रह गई अधूरी।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सचिव एवं सरपंच की मिलीभगत से राशि बंदरबांट कर गमन करने की आरोप एवं अनियमिता बरतने की बातें कही जा रही है ।
वहीं वर्तमान सरपंच पूर्व सरपंच एवं सचिव को दो लाख रुपये की राशि बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए पूर्व जनपद सीईओ एवं वर्तमान जनपद सीईओ बस्तर को लिखित शिकायत देने के पश्चात भी आज तक नहीं हो पाई जांच ना ही बन पाया बाउंड्री बाल।शासन द्वारा दी गई राशि को कोई अधिकारी निरीक्षण नही किया एवं अधिकारियो भी आँख में पट्टी कान मे रुई डाल बैठे देखते रह गये ।