दल्ली का युवक खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बता मदिरा दुकान में जबरदस्ती घुस रौब दिखाने की कोशिश करने लगा | यह घटना 01 फरवरी रात्रि के 9 बजे के आसपास की है उस समय दुकान में मौजूद सेल्समेन लव कुमार यादव पिता सुखित राम यादव हिसाब किताब करने में व्यस्त था उसी दौरान अजय कुमार खरे पता गांधी चौक वार्ड क्र 20 राजहरा निवासी ने जबरदस्ती दुकान मे घुंसकर लुज पेटी व लाकर को दुर्ग संभाग का आबकारी अधिकारी बताकर चेक कर रहा था जब उस व्यक्ति से परिचय कार्ड मांगने पर तुम होते कौन हो मुझसे परिचय कार्ड मागने वाले करके गाली गलौज किया और कैश लाकर को खोलने का प्रयास किया जिसको मना करने पर धका-मुक्की करने लगा शराब पेटी चेक करके इसको काउण्टर मे निकालो करके बोलने लगा | उक्त घटना की जानकारी बाहर आकर सुरक्षा कर्मी सोमन कुमार चित्रसेन देवदास देशी मदिरा के सुपरवाईजर विजय कुमार को बताने पर बड़ी मुश्किल से उस युवक को काबू किया गया | घटना की सुचना आबकारी उपनिरीक्षक एस.आर भाण्डेकर को फोन के माध्यम से सुचना दिया गया है |

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
आबकारी विभाग का अधिकारी बताने वाले युवक अजय कुमार खरे के खिलाफ दल्लीराजहरा थाने में शिकायत दर्ज की गई जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ भा दं सं 1860 धारा 186, 294, 452 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया है |
