डीआरएम ने नो प्लास्टिक अभियान का किया शुभारंभ

0
112

जगदलपुर। मंगलवार को ईस्ट-कोस्ट रेलवे के वॉल्टियर डिवीजन के डीआरएम सतपति एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने रेलवे परिसर में नो प्लास्टिक अभियान की शुरूआत की। डीआरएम सतपति ने कहा कि हम सबका दायित्व है कि रेलवे स्टेशन परिसर स्वच्छ कैसे रहे उसकी जिम्मेदारी निभानी उठानी है। सतपति ने पूरे रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण भी किया और उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।

रेलवे सुविधा बढ़ाने चेम्बर ने सौंपा ज्ञापन

बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रेल सुविधा बढ़ाये जाने की मांग डीआरएम सतपति से किया। सतपति को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान चेम्बर अध्यक्ष मनीष शर्मा व साथियों ने दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस को जल्द शुरू करने की मांग की‌। डीआरएम सतपति ने कहा कि बस्तर में अन्य क्षेत्रों की तरह सुविधा हो उसको लेकर प्रयासरत हैं और आपकी जायज मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जायेगा।

डोरमेट्री का लोकार्पण

डीआरएम सतपति बस्तरवासियों के साथ अन्य प्रांतों से आने वाले लोगों के लिए खुशी लेकर भी आए। उन्होंने बस्तरवासियों को एक सौगात स्वरुप ड्रोरमेट्री लोकार्पित किए।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg