छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा जिला स्तरीय दिवाली मिलन समारोह का आयोजन

0
349

दल्लीराजहरा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा जिला स्तरीय दिवाली मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय बीएसपी सिटीजन क्लब में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया थी। विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर , मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रवि जायसवाल ,सहकारिता संघ के प्रदेश अध्यक्ष झुनमून गुप्ता, समाजसेवी नरेंद्र सिंह भाटिया, समाजसेवी डॉ अशोक ठाकुर उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सह सचिव मोहन दास मानिकपुरी ने की। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के छायाचित्र के समक्ष सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के राज्य गीत अरपा पैरी के धार गाकर किया गया ।

तत्पश्चात पिछले दिनो हुए वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैय्यर के निधन पर उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का श्रद्धांजलि दी । स्वागत भाषण झुनमून गुप्ता ने पड़ा। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है पत्रकार समाज का आईना होता है वह सकारात्मक और नकारात्मक दोनों समाचार प्रकाशित कर जनता के सामने प्रस्तुत करता है । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी दल्ली राजहरा संगठन की मांग पर की मांग पर मंत्री ने 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की । नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने पत्रकारो द्वारा आयोजित दीवाली मिलन समारोह की सराहना करते हुये कहा की इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए । उन्होंने इस कार्य की सराहना की। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा बनी प्रादेशिक दिग्दर्शिका टेलीफोन डायरी का विमोचन मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के कड़ी में गीत शिल्पी जायसवाल, रुहेया बेगम ,टी ज्योति व् एकल नृत्य रीतिका शाहनी तथा पूर्वी कौशिक ने दिया।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

संघ द्वारा मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती भेड़िया द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत मोर संग चलव रे ,महुआ झरे, पड़की मैना छत्तीसगढ़ी गीत गाकर सभी का मन मोह लिया । मिलन समारोह में म्यूजिकल आर्यंस राजहरा की बेहतरीन प्रस्तुति रही ।जिसमें कलाकार नरसिंह राव, दशरथ राव नरसिंह ,श्रीनिवास राव जयेश पटेल, रामा रेड्डी आदि ने जाने माने फ़िल्म गायक कलाकारो के एक बढ़कर एक गीत गाकर दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया । कार्यक्रम का संचालन संभाग अध्यक्ष दुर्ग सम्भाग अध्यक्ष छगन साहू एवं रेजिका चाको ने किया। आभार व्यक्त जिला महा सचिव मंजू शर्मा ने किया । इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव्, दल्लीराजहरा ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज , बालोद ब्लॉक अध्यक्ष सुप्रीत शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष शेखर गुप्ता, जिला सचिव तेजराम साहू ,देवरी ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम देवांगन, किशोर साहू कमल शर्मा ,संतोष कोशी ,राजा डहरवाल , नरेंद्र खोब्रागड़े, दीपक राजा भोज ,आलोक गुप्ता, दिनेश वैष्णव, रेवाराम साहू, अजयन पिल्ले ,इमरान, दिलीप क्षीर ,प्रकाश बक्शी , सागर, राघवेंद्र शर्मा, रमेश मित्तल प्रदीप सहारे ,राजकुमार साहू, वीरेंद्र भारद्वाज, सहित पार्षद सूरज विभार् , रोशन पटेल , समन्वय समिति का अध्यक्ष श्यामलाल साहू , तहसील साहू संघ के अध्यक्ष तोरण लाल साहू, राजेश दसोड़े ,जोश कोशी, रतिराम कोसमा , रामु शर्मा , विवेक मसीह, युवराज साहू ,तिलक मानकर श्रीनिवास राव ,जीवन साहू, घनश्याम पारकर , भोज साहू ,महेश यशवंत , समरसता समिति से सत्या साहू ,अनुराधा सिंह, द्रोपति साहू, नंदा पसीने ,सहित अनेक लोग उपस्थित थे।