मिनी ट्रक पलटा, छह की मौत, 30 घायल; अस्पताल जाकर घायलों से मिले सांसद महेश कश्यप

0
776
  • चांदामेटा गांव जाकर मृतकों के परिजनों से भी मिले सांसद, विधायक 

जगदलपुर बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र के चांदामेटा से कोलेंग जाने के दौरान वाहन पलटने से 6 लोगों की मृत्यु हो गई और लगभग 30 लोग घायल हो गए हैं। 28 घायलों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल डिमरापाल जगदलपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों के उपचार में लगी हैं।

दरभा घाटी क्षेत्र के अति संवेदनशील इलाके में स्थित चांदामेटा गांव के लोग मिनी ट्रक पर सवार होकर कोलेंग बाजार जा रहे थे। इसी दौरान मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ढाई दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गया। घायलों को तुरंत दरभा व नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 26 घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही बस्तर सांसद महेश कश्यप ने डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर ने घायल ग्रामीणों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों को इलाज पर पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए।

अस्पताल में भर्ती घायलों के बेहतर उपचार हेतु सांसद महेश कश्यप व चित्रकोट के विधायक ने विनायक गोयल ने अस्पताल प्रबंधन और मौजूद चिकित्सकों को निर्देश दिए।

मृतकों के परिजनों से भेंट

बस्तर सांसद महेश कश्यप व चित्रकोट विधायक विनायक गोयल चांदामेटा क्षेत्र पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिले और मृत आत्माओं को उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार को चांदामेटा से कोलेंग बाजार आ रहे मेटाडोर वाहन हादसे में मृत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देने आज अति संवेदनशील क्षेत्र तुलसी डोंगरी के समीप चांदामेटा गांव पहुंचकर मृत लोगो को बस्तर सांसद महेश कश्यप व चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान दोनों नेताओं ने इस घटना को लेकर दुःख व्यक्त करते हुए मृत लोगों के परिवारजनों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।