Breaking सरकार ने एयर कंडीशनर के आयात पर रोक लगाई इसका लोगों पर क्या असर होगा

0
385

नई दिल्ली – घरेलू मैन्युफक्चरिंग को बढ़ावा देने और गैर-जरूरी सामानों के आयात में कमी लाने के लिए यह कदम उठाया गया है. इससे चीनी कारोबारियों को बड़ा झटका लगेगा गौरतलब है कि देश में एसी का बाजार करीब 40 हजार करोड़ रुपये का है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-17.png

जुलाई माह में भारत सरकार ने कलर टीवी सेट के आयात पर बैन लगा दिया था. चीन से भारी मात्र पर कलर टीवी भारत मंगाए जाते थे. लेकिन सरकार ने उस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. जून में सरकार ने कार, बसों और मोटरसाइकिल में उपयोग होने वाले नये न्यूमैटिक टायर के आयात पर पाबंदी लगाई थी.माना जा रहा  है कि सीमा पर चीनी सेनाओं की हरकतों के बाद देश में चीन के खिलाफ एक माहौल बन गया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा, ‘रेफ्रिजरेंट्स के साथ एयर कंडीशनर के आयात को लेकर नीति संशोधित की गई है. इसके तहत इसे मुक्त श्रेणी से हटाकर प्रतिबंधात्मक सूची में डाला गया है.’ स्प्लिट और विंडो या अन्य सभी तरह के एयरकंडीशनर के आयात पर रोक लगायी गई है. भारत में कई विदेशी कंपनियों ने अपने प्लांट लगा रखे हैं. उनके कारोबार पर इसका असर नहीं होगा.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-15.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png