दल्ली से डौंडी जा रही बाजार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई

0
1977

दल्ली डौंडी मार्ग में मनकुंवर के पास बाजार गाड़ी क्रमांक CG 24 J 5105 दल्ली से डौंडी जा रही थी स्टेरिंग लॉक होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई वाहन में सवार वाहन मालिक शंकर भाऊ एवं ड्राइवर सुनील यादव निवासी दल्ली राजहरा के अलावा एक अन्य व्यक्ति जिसे साधारण चोट आई है | घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डौंडी शासकीय अस्पताल ले जाया गया है | मौके पर पुलिस पहुंच चुकी थी | वाहन पलटने से गाड़ी में रखा सामान रोड में बिखर गया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay-692x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is mathur-cine.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png