दल्ली डौंडी मार्ग में मनकुंवर के पास बाजार गाड़ी क्रमांक CG 24 J 5105 दल्ली से डौंडी जा रही थी स्टेरिंग लॉक होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई वाहन में सवार वाहन मालिक शंकर भाऊ एवं ड्राइवर सुनील यादव निवासी दल्ली राजहरा के अलावा एक अन्य व्यक्ति जिसे साधारण चोट आई है | घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डौंडी शासकीय अस्पताल ले जाया गया है | मौके पर पुलिस पहुंच चुकी थी | वाहन पलटने से गाड़ी में रखा सामान रोड में बिखर गया है |