बस्तर विवि की भूमि के सीमांकन और आवास आवंटन की हो जांच

0
60
  • यूनिवर्सिटी की भूमि पर हो रहा है अवैध तरीके से भवन निर्माण
  • निर्माण न रोकने पर बाजू में शिव का मंदिर बनाने का ऐलान

जगदलपुर सनातन क्षेत्रीय मंच ( सक्षम ) ने आरोप लगाया है कि नगर के वार्ड 48 कुशभाऊ ठाकरे वार्ड अटल आवास क्षेत्र बस्तर विश्वविद्यालय के निकट मदरसा के लिए आवंटित भूमि का उपयोग नमाज अदा करने के लिए किया जा रहा है। अदालती रोक के बावजूद इस आवंटित भूखंड से अधिक जमीन पर अब भवन निर्माण भी एक समुदाय द्वारा शुरू कर दिया गया है। वहीं गरीबों के लिए बनाए गए अटल आवासों को संपन्न लोगों ने हथिया लिया है। कई आवास किराए पर दे दिए गए हैं। मंच ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर चल रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाने, अटल आवासों के आवंटन की जांच व भौतिक सत्यापन कराने और विश्वविद्यालय की जमीन का सीमांकन कराने की मांग की है। सक्षम के पदाधिकारियों ने अवैध निर्माण न रोके जाने पर निर्माणाधीन भवन के बाजू में शिवजी का मंदिर बनवाने का ऐलान किया है।

कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अटल आवास प्रशासन ने गरीब और बेघर लोगों के लिए बनवाए हैं। गरीबों की आड़ में साधन संपन्न लोगों ने ये आवास हथिया लिए हैं। ऐसे लोग आवासों में व्यवसाय करने लगे हैं तथा कई लोगों ने आवास किराए पर दे दिए हैं। सक्षम के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ने कहा है कि कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में अटल आवास, बस्तर विश्वविद्यालय, पीजी कॉलेज, पॉलीटेकनिक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और सभी कॉलेजों के हॉस्टल स्थित हैं।अटल आवास में मदरसा (विद्यालय ) के लिए जगह आवंटित की गई थी, लेकिन कुछ समय बाद वहां अजान देना और नमाज अदा करना शुरू कर दिया गया और अब वहां भवन निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है।भवन निर्माण को लेकर अदालत में मामला विचाराधीन है और अदालत ने स्टे आर्डर भी दे रखा है, फिर भी निर्माण जारी है। अविनाश सिंह गौतम ने कहा कि बस्तर विश्वविद्यालय सरकारी संपत्ति है। उसकी जमीन पर अवैध भवन का निर्माण हो रहा है। इसके खिलाफ पूर्व में भी मौखिक शिकायत की गई थी। उसके बाद कुछ समय के लिए कार्य रोक दिया गया था। भवन किसका है, किस प्रयोजन के लिए उसे बनाया जा रहा है, निर्माणकर्ता कौन है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। अब भवन की छत ढलाई भी होने लगी है।

निर्माण न रुका तो बनाएंगे शिवजी का मंदिर

कालीपुर अटल आवास में कुल158 मकान हैं और सरकार द्वारा जिन्हें आवास आवंटित किए गए हैं, क्या वे स्वयं उस आवास में निवास करते हैं या किराए पर दे रखे हैं या फिर बेच दिए हैं, यह जांच का विषय है। सक्षम ने अटल आवास और बस्तर विश्व विद्यालय को आवंटित भूमि का सीमांकन कराने तक भवन निर्माण पर तत्काल रोक लगाने और अनाधिकृत पाए जाने पर जमीन को सरकार द्वारा अपने कब्जे में ले लेने की मांग की है। ऐसा न होने पर सक्षम ने सोमवार 24 जुलाई को नागरिकों के साथ मिलकर उक्त भवन के बाजू में भगवान शिवजी के मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कर निर्माण आरंभ करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में सक्षम के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम, संगठन महामंत्री कुणाल चालीसगांवकर, जिला अध्यक्ष साकेत दुबे, जिला उपाध्यक्ष करण शर्मा, संतोष श्रीवास्तव और अंकित नायक शामिल थे।