धान खरीदी केंद्र खुलने से होगा किसानों को लाभ

0
55

ग्राम पंचायत एर्राकोट में लगभग 42.17 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया आज बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम,जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य ने तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत एर्राकोट में नवीन धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया साथ ही जलनी माता देवगुड़ी निर्माण कार्य,नाली निर्माण कार्य भीमापारा 250 मीटर,तालाब गहरीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य नाइक मुंडा,आर सी.सी. पुलिया निर्माण 3 मीटर ,सायकल स्टैंड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

सांसद बैज ने कहा भूपेश बघेल जी की सरकार में चित्रकोट विधानसभा का कायाकल्प बदल चुका है। धान खरीदी केन्द्र खोलने के लिए बीजेपी के मंत्रियों द्वारा सिर्फ घोषणा किया जाता रहा पर धान खरीदी केन्द्र नही खोला गया जब कांग्रेस की सरकार बनी किसानों के लिए रायकोट,सिरिसगुड़ा और अब एर्राकोट में धान खरीदी केन्द्र खोले गए है।

विधायक राजमन ने कहा कि इस पांच साल में सबसे ज्यादा धान खरीदी केन्द्र खोले गए है। लोगों से जो वादा किया गया था,उसे पूरा किया। भूपेश बघेल जी के नेतृत्व मे 2640 सौ रुपए में धान खरीदी करने व गोबर खरीदी करने वाली हिन्दुस्तान की पहली सरकार है।जिस तरह से घर-घर में बिजली पहुँची है उस प्रकार अब हर घर नल और हर घर जल के संकल्प के साथ हम चित्रकोट विधानसभा में आगे बढ़ रहे है। नए धान खरीदी केन्द्र में नई बोर खनन की घोषणा करता हूँ।

जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने कहा भारतीय जनता पार्टी किसानों को सताने का काम कर रही है किसान आंदोलन में देश के कई किसान भाइयों ने अपनी जान दी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ फर्क नही पड़ा किसानों के हित मे काम करने वाली पार्टी केवल कांग्रेस पार्टी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी आने से किसानों के साथ-साथ पूरा प्रदेश खुश है।

इस दौरान सांसद श्री दीपक बैज, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलराम मौर्य,जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य,जनपद उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर, रूक्मणी कर्मा, सरपंच पाकली कश्यप,जनपद सदस्य तुलसी मौर्य,जनपद सदस्य फूलो बघेल,जनपद सदस्य शंकर बघेल, जनपद सदस्य सुभाष बघेल, बुधराम पटेल, नरसिंग सोनकर,प्रेम प्रकाश दास,जिला महामंत्री सुंदर सोढ़ी,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावडे,हीरालाल पटेल,फोटका दास,शंकर कश्यप,अभिषेक डेविड,देवदास बघेल,रिका कर्मा,प्रदुम भारती,सरपंच रानसर्गीपाल,सरपंच करेंगा,सरपंच पाराकोट,सरपंच पलवा,सरपंच पखनारचा,सरपंच भेजरीपदर,सी आई ओ जनपद तोकापाल,सी ई ओ जिला सहकारी बैंक एस ए रजा,शाखा प्रबंधक तोकापाल रीना चौधरी, प्राधिकृत अधिकारी एस एल ठाकुर, समस्त कार्यकर्ता, ग्रामीणजन एवम अधिकारीगण उपस्थित रहे।